Desi Jugad – शख्स ने देसी जुगाड़ से बनाई बिना पैडल वाली साइकिल, देख लोगो का घूम गया दिमाग,

By
On:
Follow Us

Desi Jugad – शख्स ने देसी जुगाड़ से बनाई बिना पैडल वाली साइकिल, देख लोगो का घूम गया दिमाग,

यह भी पढ़े – Sher or Buffalo ka Video – शेर पर भरी पड़ी तीन भैसे, भगा-भगाकर बजा दी बेंड | देखे वीडियो

Desi Jugad – हम भारतीयों का जुगाड़ में कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है। हमारे देश में एक से एक जुगाड़ू लोग हैं जो अपने इस कला की वजह से फेमस हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी कला को खूब सराहा भी है। मगर ये देखने के बाद अब हर किसी को लगने लगा है कि ये तो वो भी कर सकते हैं और जुगाड़ से बनी चीजों का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। मगर इन्हें ये नहीं पता कि लोग जिस तरह कला की सराहना करते हैं, उसी तरह वीडियो पसंद ना आने पर बेइज्जती भी खूब करते हैं। इस भाई के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। आइए आपको पूरी बात बताते हैं।

यह भी पढ़े – ट्रेन से लटक कर स्टंट मार रहा था शख़्स, फिर आगे जो हुआ उसे देख लोगों ने दूसरों को दी नसीहत | देखे वीडियो

शख्स ने बनाई बिना पैडल वाली साइकिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स यह दावा कर रहा है कि उसने एक ऐसी साइकिल बनाई है जो बिना पैडल के चल सकती है। इसके साथ ही वो बंदा ये भी कह रहा है कि इसमें कोई मोटर भी नहीं लगी है। वीडियो में उसने बताया कि आखिर ये साइकिल चलेगी कैसे? शख्स अपने पैरों से साइकिल को धकेलता है जिसके बाद साइकिल चलने लगती है।