खबरवाणी
8 साल की बच्ची को 200 का नोट दिखाकर दे रहा था प्रलोभन, केस दर्ज
मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम में स्थित एक प्रायमरी स्कूल के सामने शनिवार सुबह करीब 11 बजे स्कूल परिसर में खेल रही एक 8 साल की बच्ची को एक युवक द्वारा 2 सौ रुपए का नोट और मेकअप का सामान दिखाकर प्रलोभन देकर आपत्तिजनक इशारे किए जा रहे थे।
बच्ची के समझ में आते ही वह तुरंत अपने परिजनों के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी।
जानकारी मिलने पर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे तो आरोपी बांडिया खापा निवासी गुडेश पांसे भीड़ देखकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा तुरंत एसडीओपी एसके सिंह एवं टीआई नरेंद्र सिंह परिहार को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश की एवं आरोपी गुडेश पांसे को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस नए आरोपी गुडेश पांसे के खिलाफ धारा 75(2)बीएनएस एवं पाक्सो एक्ट की धारा 11एवं 12 के तहत केस दर्ज किया है।उपनिरीक्षक मोनिका पटले ने बताया पुलिस विभाग द्वारा मुस्कान विशेष अभियान के तहत स्कूलों में जाकर बच्चो को जागरूक करने का अभियान लगातार चलाकर जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान से जागरूक होकर इस मामले की पीड़िता 8 साल की बच्ची द्वारा तुरंत अपने परिजनों को सूचना देकर घटना से अवगत कराया गया और परिजनों ने भी तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिससे कुछ ही देर में आरोपी भी पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि कोई भी घटना हो तो तुरंत पुलिस को अवगत कराए जिससे अपराध होने से रोका जा सके।






7 thoughts on “8 साल की बच्ची को 200 का नोट दिखाकर दे रहा था प्रलोभन, केस दर्ज”
Comments are closed.