Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Man Ki Baat – लोकसभा चुनाव के कारण अब 3 महीने नहीं  होगी मन की बात 

By
On:

PM मोदी बोले चुनाव के दौरान राजनीतिक मर्यादा का पालन करेंगे

Man Ki Baatप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो प्रोग्राम “मन की बात” के 110वें एपिसोड में महिलाओं के योगदान की सराहना की। पीएम ने उदाहरण के रूप में महाकवि भारतीयार जी के विचार को उठाया और कहा कि जब तक महिलाओं को समान अवसर नहीं मिलेंगे, तब तक विश्व को समृद्धि नहीं मिल सकती। आज, भारतीय नारी ने हर क्षेत्र में उच्च स्तर पर प्रगति की ओर कदम बढ़ाए हैं।

“ड्रोन दीदी” से बात की | Man Ki Baat

उन्होंने आज के एपिसोड में “ड्रोन दीदी” से बात की, जिससे यह संदेश मिलता है कि गाँवों में भी महिलाएं अब नए क्षेत्रों में कदम रख रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले तक यह सोच भी मुमकिन नहीं थी कि गाँवों में रहने वाली महिलाएं भी ड्रोन चला सकेंगी। लेकिन आज यह सच है। ड्रोन दीदी की ख्याति गाँव-गाँव में फैल चुकी है और इसकी चर्चा हर जगह हो रही है।

तीन महीने तक नहीं होगा प्रसारण | Man Ki Baat 

पीएम मोदी ने इसके अलावा बताया कि अगले तीन महीने तक “मन की बात” का प्रसारण नहीं होगा। राजनीतिक मर्यादाओं का पालन करते हुए, लोकसभा चुनाव के दौरान इसे विलम्बित कर दिया गया है। पीएम ने यह भी उजागर किया कि “मन की बात” की रुकावट के बावजूद, देश की प्रगति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News