Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Video – बिल्डिंग से नीचे गिरा शख्स, वीडियो देख थम जायगी आपकी सांसें,

By
On:

Viral Video – हमें कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिसमें गलती से कुछ हादसे हो जाते हैं। हादसों में इंसान घायल हो जाता है मगर कुछ हादसें इतने गंभीर होते हैं कि उसमें लोगों की जान तक चली जाती है। हाल में ही सोशल मीडिया पर इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक एक बिल्डिंग से नीचे गिरता हुआ दिख रहा है। वीडियो देखकर तो यही लगता है कि युवक हादसे का शिकार हुआ होगा मगर किसी ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़े – Viral Video – टोल बूथ से टकराते ही कार हुई आग और धुंआ, देखिए ये खौफनाक वीडियो

इतनी ऊंचाई से गिरा युवक

वायरल वीडियो में हमें एक ऊंची बिल्डिंग दिखाई दे रही है। बिल्डिंग पर कैमरे से जूम करने पर हमें दिखता है कि एक फ्लोर पर अचानक से एक युवक गैलेरी की तरफ भागते हुए आता है। वो गैलेरी पर लटकर नीचे वाले मंजिल की गैलेरी पर कूदने का प्रयास करता है। तभी उसका हाथ बालकनी से छूट जाता है और वो सीधे नीचे जाकर गिरता है। उसके बाद उसका क्या होता है, ये वीडियो में दिखाई नहीं देता है।

https://twitter.com/i/status/1688596835475296256

यह भी पढ़े – Honda Shine यह शानदार बाइक धांसू ऑफर्स के साथ सिर्फ 17 हज़ार में मिल रही,

वीडियो हुआ खूब वायरल

ट्वीटर पर इस वीडियो को @1000 WAYS TO DIE नाम के एक पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 3.6 मिलियन लोगों ने देखा है और 41 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो का कमेंट सेक्शन लोगों के कमेंट से भर गया। एक यूजर ने पूछा- क्या वो जिंदा है? एक अन्य यूजर ने लिखा- हमें ये मूवी में बहुत आसान लगता है। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए RIP लिखा।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News