मापदंड के अनुसार नहीं बनी मल्हारा पवार ढाना सड़क के पहली बारिश में हाल बेहाल
*समयावधि में सड़क निर्माण पूरा नहीं कर पाया ठेकेदार
मुलताई। जनपद पंचायत प्रभात पट्टन के ग्राम मल्हारा से खंबारा पवार ढाना तक ग्रेवल सड़क का ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं करने से पहली ही बारिश में करीब 1 करोड़ रुपए की सड़क के हाल बेहाल हो गए है। जिससे पवार ढाना के ग्रामीणों सहित राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुँचकर शिकायत की है।ग्रामीण यंत्रिकी सेवा संभाग प्रभात पट्टन की एसडीओ श्रुतिका चौरे ने बताया मल्हारा से पवार ढाना 3.4 किमी ग्रेवल एक करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृत हुई थी। उक्त सड़क निर्माण का ठेका आध्या कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्माण कार्य कराया गया है। ठेकेदार को उक्त सड़क माह जून में पूर्ण करना था लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क का आधा अधूरा निर्माण कार्य कर काम बंद कर दिया गया। जिसकी समयावधि बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है। जिसे 50 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।इधर ग्रामीणों का कहना ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं किया गया।वहीं सड़क पर खनिज माफियाओ के भारी डंपर चलने से सड़क पहली ही बारिश में ख़राब हो गई।सड़क पर बड़े बड़े गड्डे हो जाने से किसानों को खेत जाने और बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी हो रही है।पवार ढाना के ग्रामीणों द्वारा सड़क के घटिया निर्माण की जन सुनवाई में शिकायत करने के बाद आरईएस विभाग के उपयंत्री द्वारा मौके पर पहुँचकर जांच की गई। उपयंत्री का कहना है सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने पक्की सड़क का निर्माण कराने की मांग की है।
मापदंड के अनुसार नहीं बनी मल्हारा पवार ढाना सड़क के पहली बारिश में हाल बेहाल *समयावधि में सड़क निर्माण पूरा नहीं कर पाया ठेकेदार

For Feedback - feedback@example.com