Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुलताई को जिला बनाना बना सपना: पवित्र नगरी में ना ताप्ती लोक बना, ना ही ट्रेन को मिला स्टापेज पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने की थी घोषणा

By
On:

मुलताई को जिला बनाना बना सपना: पवित्र नगरी में ना ताप्ती लोक बना, ना ही ट्रेन को मिला स्टापेज
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने की थी घोषणा
दैनिक खबरवाणी न्यूज, मुलताई
पवित्र नगरी मुलताई की शायद किस्मत ही खराब है। मुलताई वासियों को बिना आंदोलन किए आज तक कुछ नही मिला है।भाजपा के शासन काल मे आंदोलन करने के बाद आंदोलन को समाप्त करने के लिए भाजपा के जिन मंत्रियों एवं सांसद ने जो वादे किए थे,वे वादे भी आज तक पूरे नही हो पाए।मुलताई की तासीर कहो या मां ताप्ती का पानी कहो यहां की जनता शांत है और इसी कारण है कि नेताओ ने जनता को ठगा है।यहां पर गली से लेकर दिल्ली तक भाजपा की सरकार के नुमाइंदे राज कर रहे है।लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता मुलताई के विकास के प्रति दिखाई नही देती। वहीं जन आंदोलन मंच के अनिल सोनी ने सोशल मीडिया पर ट्रेन स्टापेज की मांग पूरी नही होने का कारण सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री की उदासीनता को बताया। जबकि नगर के विधानसभा चुनाव के पहले मुलताई को जिला बनाने के लिए किए जा रहे आंदोलन में मंच के नेता मोहनसिंह परिहार का आमरण अनशन पूर्व केबिनेट मंत्री ने मोहन सिंह परिहार को जूस पिलाकर आमरण अनशन खत्म करवाया था, लेकिन परिणाम सिफर रहा।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधान सभा चुनाव के पहले मुलताई में महाकाल लोक की तर्ज पर ताप्ती महालोक बनाने की घोषणा की थी।जिसके चलते नगर में खुशी की लहर दौड़ गई थी । पवित्र नगरी को ताप्ती लोक का दर्जा प्राप्त होता तो निश्चित ही मुलताई विकास की दौड में अग्रसर होता। लेकिन शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव मुख्यमंत्री बन गए और ताप्ती लोक की घोषणा मात्र घोषणा बनकर रह गई। जबकि पवित्र नगरवासी मॉं ताप्ती को अपनी मॉं मानते है तथा पूजते है। ऐसे में महाकाल लोक की तर्ज पर ताप्ती महालोक बनना नगर वासियों के लिए गर्व की बात थी । मॉं ताप्ती का लोक बनने पर नगर का विकास हो सकता था । मॉं ताप्ती का महालोक बनने से मॉं ताप्ती का दर्शन करने आने वाले श्रद्वालूओ की संख्या बढ़ जाती। जिससे नगर के व्यापारियों को भी फायदा होता। शासन की ओर से कई नई सुविधाए ,योजनाए नगर वासियों को प्राप्त होती । रोजगार के अवसर बढ जाते वर्तमान में नगर के जनप्रतिनिधी को चाहिए कि इस मुददे पर एक जुट होकर प्रशासन से मांग करे।
मुलताई को जिला बनाने के लिए भी विधानसभा चुनाव में दोनो ही पार्टियों द्वारा वादे किए गए थे। मुलताई के पूर्व विधायक सुखदेव पांसे जो कांग्रेस की प्रत्याशी थे उन्होने वचन पत्र दिया था तो दूसरी ओर जिला बनाओ समिति के सदस्यों को भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक चन्द्रशेखर देशमुख पुर्व मुख्यमंत्री से मिलाने लेकर गए थे। वही नगर के सर्वदलीय मंच द्वारा जिला बनाने के लिए किए जा रहे आंदोलन के दौरान आमरण अनशन कर समिति के सदस्य मोहन सिंह परिहार का तत्कालीन केबीनेट मंत्री कमल पटेल द्वारा जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त करते हुए यह कह कर गए थे कि मै एक सप्ताह में मुख्यमंत्री से बात कर जिला बनाने के लिए अपनी ओर से ओर प्रयास करूंगा।वहीं वर्तमान विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने तो इस सबंध में पुर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान को पत्र लिखकर उनकी घोषणा याद भी दिलाई गई थी। लेकिन कुछ नहंी हो पाया है।

प्रदेश स्तर पर जारी है प्रयास: देशमुख
इस संबध में भाजपा विधायक चन्द्रशेखर देशमुख से चर्चा की गई तो उन्होने कहा मॉं ताप्ती लोक बनाने के लिए प्रदेश स्तर में प्रयास जारी है। वही नगर में ट्रेनो के स्टापेज के लिए जो आश्वासन सांसद ने दिया है उन्हे कहुगां कि अपना आश्वासन पूरा करें। मेरे द्वारा इस संबध में सांसद एवं रेल अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
झूठी घोषणा कर जनता को छला है: पांसे
पूर्व केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री ने ताप्ती लोक बनाने की झूठी घोषणा कर जनता का वोट लेकर ठगने का काम किया है,मां ताप्ती का अपमान किया है।सांसद ने एक भी काम मुलताई एवं जिले में नही कराया।मुलताई में ट्रेनों का स्टापेज नही कराया।तीनो ही मामलों में झूठी घोषणा की है। पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद, वर्तमान मुख्यमंत्री, भाजपा नेता, विधायक लगातार 25 वर्षो ने बार बार मॉं ताप्ती पर झुठी घोषणा कर धोका देने काम किया है मॉं ताप्ती एवं मुलताई की जनता इन्हे कभी माफ नही करेंगी।
दिखावे की राजनीति करती है भाजपा: सोनी

जनआंदोलन मंच एवं समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि भाजपा धोखा देकर जनता को छलने का कार्य कर रही है जनहित को देखते हुए भाजपा के जनप्रतिनिधियो को चाहिए कि मा ताप्ती की तीर्थ एवम् पवित्र नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए मुलताई मै ट्रेनों के स्टॉपेज ताप्ती लोग की घोषणा ओर जिला बनाने की घोषणा को तत्काल पूरा करे।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News