Makeup Boy Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह – तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो बेहद ही मजेदार होते हैं, जिन्हें देखकर हमें खूब हंसी आती है, तो वहीं कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारी रूह कांप उठती है। इस समय एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको चक्कर आने लग जायेगा, जहां मेकअप की मदद से एक इंसान को आप खूबसूरत लड़की में बदलते हुए देखंगे। (Makeup Boy Ka Viral Video) इस वीडियो को देख आप भी शॉक्ड हो जायेंगे। वैसे तो आए दिन मेकअप से जुड़े हुए कमाल देखने को मिलते है, लेकिन इसे देख आप हैरान रह जाएंगे।
- यह भी पढ़े – Motorola Razr 40 Ultra – धसू कैमरे और दमदार फीचर्स भरपूर लांच हुआ Motorolo का ये फिल्प स्मार्टफोन,
दरअसल, बीते दिनों एक दुल्हन के गेटअप में एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था, जिसका मेकअप से पहले और बाद के लुक ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। क्योंकि इस वीडियो में एक लड़का मेकअप के जरिए खुद को लड़की के रूप में ढाल लेता है। कुछ लोग तो इस वीडियो को देख तरह – तरह के कॉमेंट कर रहे है।
Makeup Boy Ka Viral Video – यह वीडियो 43 सेकंड का है, जिसमें वीडियो की शुरुआत में लड़का अपना शेव को क्लीन करता है। इसके बाद आंखों में लेंस लगता है। फिर होता है मेकअप जो एक महिला मेकअप आर्टिस्ट करती है और देखते ही देखते वो लड़का बिल्कुल लड़की दिखने लगता है। (Makeup Boy Ka Viral Video) आप भी इस लड़के को देख महिला ही समझ लेंगे।
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि केरल में एक चमायाविलक्कू त्योहार मनाया जाता है। जहां पुरुष महिलाओं के कपड़े पहन और सजधज कर देवी को प्रसन्न करते हैं।
यह वीडियो@HasnaZarooriHai नाम के ट्विटर हैंडल से 18 जून को पोस्ट किया गया था। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था – ब्यूटी पार्लर वालों तुम्हारे लिए नरक में खौलते हुए तेल का कड़ाह इंतजार कर रहा है, लड़कों की भावनाओं से खेल रहे हो। इस वीडियो पर ढाई हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं कई यूजर्स इस वीडियो को देख कमेंट कर रहे है जिसमें से एक यूजर ने तो लिख दिया कि मेकअप का कमाल है बाबू भैया।