Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

घर के कोने में बैठ कर बनाये ये फ्री वाला खाद, होगी धड़लल्ले से कमाई

By
On:

घर के कोने में बैठ कर बनाये ये फ्री वाला खाद, होगी धड़लल्ले से कमाई।

घर पर मुफ्त में खाद बनाएं और पैसे कमाएं

आजकल लोग घर पर ही खाद बनाना शुरू कर रहे हैं। कोई इसे गमलों में बागवानी के लिए बनाता है तो कोई इसे बनाकर बेचकर अच्छी कमाई कर रहा है। आइए, हम आपको बताते हैं कि घर पर आसानी से वर्मी कंपोस्ट खाद कैसे तैयार करें।


वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का आसान तरीका

वर्मी कंपोस्ट खाद बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको गाय या भैंस का गोबर, बचा हुआ खाना और सूखे पत्ते चाहिए। इन सामग्रियों को केंचुए खाकर खाद में बदल देते हैं।

खाद के लिए बेड तैयार करें

खाद बनाने के लिए आपको किसी भी स्थान पर बेड तैयार करना होगा। बेड की लंबाई आप अपनी सुविधा के अनुसार रख सकते हैं, लेकिन इसकी चौड़ाई 2 से 2.5 फीट होनी चाहिए। इस आकार के बेड में केंचुए अच्छी तरह से पनपते हैं और तेजी से खाद बनाते हैं।

गोबर और केंचुए डालें

गाय या भैंस का गोबर ताजा नहीं होना चाहिए। इसे 10-11 दिन के लिए रख दें ताकि इसकी गर्मी निकल जाए। जब गोबर ठंडा हो जाए, तब उसमें केंचुए डालें।

नमी का रखें ध्यान

बेड में नमी बनाए रखना बहुत जरूरी है। नमी इतनी होनी चाहिए कि जब आप खाद उठाएं तो उंगलियों में पानी महसूस हो लेकिन पानी टपके नहीं।


खाद बेचकर कमाई करें

इन आसान तरीकों से आप घर पर वर्मी कंपोस्ट तैयार कर सकते हैं और इसे बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। अब देर किस बात की, आज ही इस बिज़नेस को शुरू करें!

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News