जनरल बोगियों के डिरेल होने से अफरा-तफरी, महिलाएं-बच्चे सुरक्षित निकाले गए ,किसी के हताहत होने की खबर नहीं, जांच के लिए समिति गठित
कानपुर/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के कानपुर के भाऊपुर यार्ड के पास शुक्रवार शाम एक बड़ा रेल हादसा टल गया। मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। यह हादसा शाम 4:20 बजे हुआ जब ट्रेन का छठा और सातवां डिब्बा डिरेल हो गया।
हादसे के दौरान जैसे ही बोगियां असंतुलित हुईं, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग चलते ट्रेन से कूद पड़े, हालांकि ट्रेन के रुकते ही महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया। महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रेलवे की मेडिकल वैन को भी मौके पर भेजा गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं:
प्रयागराज: 0532-2408128, 2407353, 2408149
फतेहपुर: 9151833006
कानपुर सेंट्रल: 0512-2323015, 2323016, 2323018
इटावा: 9151883732
टूंडला: 7392959712
अलीगढ़: 9112500973, 9112500988
जांच के आदेश, समिति गठित
रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डिरेल हुई बोगियां जनरल कोच थीं। हादसे की वजह से पीछे से आने वाली कई ट्रेनों को रोका गया है और रूट डायवर्ट किए जा रहे हैं।
हाल के अन्य हादसे
गौरतलब है कि पिछले महीने मिर्जापुर के चुनार जंक्शन और प्रयागराज के मांडा रोड स्टेशन पर भी मालगाड़ियों के पटरी से उतरने की घटनाएं हो चुकी हैं। मांडा हादसे के बाद सात रेलकर्मियों को निलंबित किया गया था।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।