Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ATS की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहे अफगानी युवक धराए

By
On:

जबलपुर: एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने वाले तीन अफगानी युवकों समेत छह लोगों को पकड़ा है। एटीएस ने दो अफगानी युवकों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। कोर्ट के आदेश पर तीन युवकों को जेल भेज दिया गया है। इन लोगों ने फर्जी तरीके से भारतीय पासपोर्ट बनवाए थे। एटीएस को जानकारी मिली थी कि जबलपुर से 20 अफगानी युवकों ने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है।

10 सालों से जबलपुर में रह रहा सोहबत खान

एटीएस ने सोहबत खान नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है। वह अफगानिस्तान का रहने वाला है और पिछले दस सालों से जबलपुर में रह रहा था। उसने जबलपुर की एक लड़की से शादी भी कर ली थी। सोहबत खान ने फर्जी कागजात के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवाया था।
  
जबलपुर के पते से बने आधार कार्ड

सोहबत ने पश्चिम बंगाल के अकबर और इकबाल नाम के दो अफगानी युवकों के भी जबलपुर के पते से पासपोर्ट बनवाए थे। पासपोर्ट बनवाने से पहले आधार कार्ड में पश्चिम बंगाल के पते को बदलकर जबलपुर का फर्जी पता डाला गया था। एटीएस ने बताया कि सोहबत खान 2024 में अफगानिस्तान गया था. वहां उसने एके-47 बंदूक के साथ फोटो खिंचवाई और फेसबुक पर अपलोड की थी।

पासपोर्ट बनाने में मदद करने वाले गिरफ्तार

एटीएस ने पासपोर्ट बनवाने में मदद करने वाले दिनेश गर्ग, महेंद्र कुमार सुखदन और चंदन सिंह को भी गिरफ्तार किया है। दिनेश गर्ग कलेक्टर ऑफिस में चुनाव सेल में काम करता है। अकबर और मोहम्मद इकबाल को कोलकाता से पकड़ा गया है। एटीएस उन्हें जबलपुर ला रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News