Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

महाराष्ट्र के बुलढाणा में बड़ा हादसा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्सीडेंट का वीडियो

By
On:

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की वजह ट्रक और बस की जोरदार टक्कर है। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा महराष्ट्र के बुलढाणा में खामगांव-नादुरा रोड पर हुआ है। यहां एक प्राइवेट बस अचानक एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक और बस दोनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया। हादसे में 3 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। वहीं, बस में सवार 20 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घाटलों को अकोला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हादसे के बाद का वीडियो
बुलढाणा से हादसे का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हादसे का मंजर देखा जा सकता है। हादसा इतना भयानक था कि पास में मौजूद ईंट की दीवार भी टूटकर बिखर गई। मध्य प्रदेश परिवहन की प्राइवेट बस और ट्रक के बीच में टक्कर हुई है। हादसे की सूचना पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। घटना से जुड़ी अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News