Search E-Paper WhatsApp

खंडवा में गणगौर माता विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा,कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत

By
On:

खंडवा: खंडवा में गणगौर माता विसर्जन करने के लिए कुएं की सफाई का काम चल रहा था कि इसी दौरान बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. गुरुवार को कुएं में जहरीली गैस रिसाव होने से 8 लोग डूब गए. शाम को 8.30 बजे तक सभी 8 लोगों के शव कुएं से निकाले गए. मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

खंडवा के पास कोंडावत गांव का मामला
ये हादसा खंडवा के पास छैगांवमाखन क्षेत्र के ग्राम कोंडावत का है. यहां गांव में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई के लिए दो लोग नीचे उतरे. दोनों का वहीं दम घुट गया. उन्हें बचाने के लिए एक के बाद एक 6 लोग कुएं में उतर गए. इस तरह से 8 लोग कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आ गए. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण कुएं के पास जमा हो गए. घटना की जानकारी लगते ही छैगांवामाखन और पंधाना थाने से पुलिस टीम एसडीईआरएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंची.

जहरीली गैस के कारण रेस्क्यू में आईं मुश्किलें
कुएं में जहरीली गैस होने से बचाव कार्य में ज्यादा परेशानी आई. ऑक्सीजन मास्क पहनकर कुएं में उतरे एसडीईआरएफ कर्मियों ने पहले 4 लोगों के शव निकाले. इसके बाद शेष 4 शव निकाले गए. बता दें कि यहां कुनबी पटेल समाज की माता का विसर्जन होता है. गुरुवार को विसर्जन से पहले हर बार की तरह सफाई करने लोग कुएं में उतरे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार मौके पर पहुंचे.

मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को किया अलर्ट
घटना के बारे में पता चलते ही मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया था. यहां इमरजेंसी वार्ड में मोघट पुलिस का पहरा रहा. प्रयास ये था कि रेस्क्यू कर लाने वाले लोगों को उपचार में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इधर कुएं से निकाले गए सभी शवों को जिला अस्पताल लाया गया. यहां ग्रामीणों की भारी भीड़ रही. इस मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया "कुएं में जहरीली गैस की फंसे लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश की गई. लेकिन आठों लोगों की मौत हो गई."

घटना पर सीएम ने जताया दुख
घटना पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है. सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पर लिखा कि "खंडवा जिले अंतर्गत छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई के लिए उतरे एक व्यक्ति के दलदल में फंसने पर बचाने के प्रयास में एक के बाद एक कुएं में उतरे अन्य सात व्यक्ति भी अंदर फंस गए. कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी 8 व्यक्तियों के काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है.

परिजनों को मिलेगी 4-4 लाख की सहायता राशि
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, होम गार्ड्स एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं. सभी मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News