Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, टायर फटे 

By
On:

मुंबई। सोमवार सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया। कोच्चि से मुंबई आ रहा एयर इंडिया का एक विमान मूसलाधार बरसात के बीच रनवे से फिसल गया। कहा तो ये भी जा रहा है कि विमान के तीनों टायर फट गए। हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दिनांक 21 जुलाई को कोच्चि से मुंबई आ रहा एयर इंडिया का AI2744 विमान सुबह 9.27 बजे लैंडिंग के दौरान भारी बारिश के कारण रनवे से फिसल गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा कि विमान को आगे इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक जांच की जा रही है। विमान के तीन टायर फिसल गए और इंजन को नुकसान पहुंचने की आशंका है। बताया जा रहा है कि मुंबई में भारी बारिश के कारण यह स्थिति पैदा हुई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की एक टीम घटना की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दुर्घटना खराब मौसम और ढलान वाले रनवे के कारण हुई। विमान सुरक्षित रूप से पार्किंग बे में पहुंच गया और सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित उतर गए। हवाई यातायात नियंत्रकों ने कहा कि विमान के रनवे से फिसलने के बाद भी हवाई अड्डे पर परिचालन सुचारू रूप से जारी रहा। इस बीच, अधिकारी लगातार बदलते मौसम की निगरानी कर रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News