Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Mahua ka Tel – जानिए गठिया में महुआ के तेल के फायदे, दर्द को चुटकियो में गायब कर देगा ये तेल,

By
On:

Mahua ka Tel – जानिए गठिया में महुआ के तेल के फायदे, दर्द को चुटकियो में गायब कर देगा ये तेल,

Mahua ka Tel ke Fayde गठिया के मरीज अक्सर जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं। ऐसे में दवाओं के अलावा लोग कुछ घरेलू उपायों की खोज में रहते हैं कि जिससे कि जोड़ों में जान आए, सूजन को दूर करे और दर्द कम हो। ऐसा ही एक गठिया के लिए तेल है। इस तेल को महुआ का तेल कहते हैं जो कि महुआ के फूलों और फलों से तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़े – जानिए क्यों मनाया जाता है World Television Day, जाने क्या इसका इतिहास और महत्व,

गठिया में महुआ के तेल के फायदे-

  1. एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों की खान है महुआ

गठिया में महुआ का तेल लगाना कई प्रकार से फायदेमंद है। दरअसल, ये तेल एंटीइंफ्लेमेटी है जो कि आपके दर्द में कमी ला सकता है। ये आपकी जोड़ों में हो रही जलन को कम करता है और दर्द में कमी लाने में मदद करता है। इस तरह ये तेल गठिया के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है।

  1. सूजन को कम करता है महुआ का तेल

गठिया के मरीजों में जोड़ों में सूजन बहुत रहती है और ऐसे में इस तेल का इस्तेमाल इस सूजन को कम कर सकता है। इस तेल से जब आप अपनी जोड़ों की मालिश करते हैं तो, ये सूजन के कारण होने वाले खिंचाव को कम करता है और आप राहत महसूस करते हैं।

ये भी पढ़े – दाऊद गैंग के इस शख्स ने CM योगी और PM मोदी को जान से मारने की दी धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला,

  1. जोड़ों के बीच घर्षण कम होता है

जोड़ों के बीच घर्षण को कम करना गठिया के रोग से बचा सकता है। इसलिए, आपको करना ये है कि बस रात में सोते समय इस तेल को गर्म करके अपने जोड़ों पर लगाएं और ये गर्म पट्टी बांध लें। ये असल में आपकी हड्डियों के बीच नमी पैदा करता है, घर्षण को कम करता है और जोड़ों के दर्द में कमी लाता है। तो, इन तमाम कारणों से आप जोड़ों के दर्द में इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News