Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Mahindra XUV 7XO में होगा बड़ा धमाका! लॉन्च से पहले सामने आया गजब का नया फीचर

By
On:

Mahindra XUV 7XO: Mahindra अपनी अपकमिंग SUV XUV 7XO को लेकर लगातार सस्पेंस बना रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने एक बार फिर नया टीज़र जारी किया है, जिसमें एक बेहद खास और एडवांस फीचर की झलक दिखाई गई है। यह SUV 5 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। टीज़र से साफ है कि इस बार Mahindra का पूरा फोकस प्रीमियम डिजाइन, हाई-टेक फीचर्स और लग्ज़री केबिन पर है।

प्री-बुकिंग शुरू, जानिए कितना देना होगा

Mahindra XUV 7XO की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इसे बुक करने के लिए ग्राहकों को ₹21,000 की टोकन अमाउंट देनी होगी। खास बात यह है कि बुकिंग के समय ही ग्राहक अपना इंजन ऑप्शन, गियरबॉक्स और डीलरशिप चुन सकते हैं, जिससे डिलीवरी प्रोसेस आसान हो जाएगा।

इंजन में बदलाव नहीं, दमदार पावर पहले जैसी

टीज़र के मुताबिक, XUV 7XO के मैकेनिकल सेटअप में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही भरोसेमंद 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीज़ल इंजन मिलेगा। दोनों इंजन ऑप्शन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएंगे, जो परफॉर्मेंस लवर्स को खुश करने के लिए काफी हैं।

540-डिग्री कैमरा सिस्टम बनेगा गेम चेंजर

XUV 7XO का सबसे बड़ा हाईलाइट है इसका 540-डिग्री कैमरा सिस्टम। यह सिस्टम नॉर्मल 360-डिग्री कैमरे से कहीं ज्यादा एडवांस है और ड्राइवर को चारों ओर की बेहतर विज़िबिलिटी देता है। इसके साथ नया ADAS विज़ुअल लेयर भी मिलेगा, जो ड्राइविंग के दौरान सेफ्टी फीचर्स को स्क्रीन पर रियल टाइम दिखाएगा।

Read Also:Eyebrow Growth Tips: भौंहें होंगी घनी और काली, ये देसी तेल करेगा कमाल, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

इन-कार थिएटर और ट्रिपल स्क्रीन डैशबोर्ड

Mahindra ने XUV 7XO में इन-कार थिएटर मोड भी दिखाया है। इसमें BYOD (Bring Your Own Device) सपोर्ट मिलेगा, जिससे पीछे बैठने वाले पैसेंजर अपना डिवाइस कनेक्ट कर एंटरटेनमेंट का मज़ा ले सकेंगे। इसके अलावा यह Mahindra की पहली ICE SUV होगी, जिसमें ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, नया स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और शानदार केबिन थीम मिलेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News