Mahindra XUV 300: कड़ाकेदार फीचर्स वाली Mahindra की कॉम्पैक्ट SUV, प्रीमियम लुक और दमदार इंजन पावर के साथ देखे कीमत। वैसे तो मार्केट में कई सारी गाड़ियां मौजूद है लेकिन जो मजा Mahindra की गाड़ियों में आता है वो शायद किसी भी गाड़ी में नहीं आता। जी हां हम बात करे Mahindra की शानदार मिड साइज SUV जिसने मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है जिसका नाम है Mahindra XUV 300, तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से…
ये भी पढ़े- तैयार हो जाइए! Maruti ला रही है 40kmpl का माइलेज देने वाली Stylish कार
Mahindra XUV 300 में मिलते है धाकड़ इंजन ऑप्शन
Mahindra XUV 300 में दो इंजन 1.5L और 1.2 L टर्बो इंजन दिया गया है जो क्रमशः 85.8 KW पावर और 300NM टॉर्क और 81KW पावर और 200NM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 1.2L mStallion TGDi इंजन दिया गया है जो कि 96Kw पावर और 230NM टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Mahindra XUV 300 में मिलता है पैसा वसूल माइलेज
Mahindra XUV 300 के माइलेज की बात करे तो इसका पेट्रोल वैरिएंट 16.5-18.24 kmpl माइलेज और डीजल वैरिएंट में 19.7-20.1kmpl माइलेज देने में सक्षम है। यह सभी कंपनी दावा करती है।
Mahindra XUV 300 में मिलते है ब्रांडेड फीचर्स
Mahindra XUV 300 एक फुल्ली टेक्नोलॉजी फीचर्स से लेस है इसमें आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 17.78 cm फूल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट स्टीयरिंग कण्ट्रोल सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, अडाप्टिव गाइडलाइन के साथ रिवर्स कैमरा, वॉइस कमांड & SMS अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।
ये भी पढ़े- अब हर राइड होगी सस्ती Bajaj CT 125X के साथ, कम दाम में कमाल की माइलेज के साथ देखे रॉयल लुक
सेफ्टी में भी बेहद खास Mahindra XUV 300
Mahindra XUV 300 में सेफ्टी के तौर पर 2 एयरबैग्स, हिल असिस्ट सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ABS with EBD, Speed सेंसर ऑटो डोर लॉक, Panic Braking Signal, Anti-theft Alarm जैसे कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए है जो आपको एक बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करते है।
Mahindra XUV 300 की कीमत
Mahindra XUV 300 की कीमत की बात करे तो इसकी ₹ 9.76 लाख से शुरू होकर 18.48 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती है। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन दिए गए है जो क्रमशः Red rage, Pearl White, Napoli Black, Dsat Silver, Aqua Marine, Dark Grey है।