ऑफ-रोड SUV में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर
Mahindra Thar Roxx Launched – महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी नई SUV, थार रॉक्स को पेश किया है। यह थार का 5-डोर वेरिएंट है, जो कंपनी की लोकप्रिय SUV थार के 3-डोर मॉडल की ऑफ-रोड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस नए वेरिएंट में कंफर्ट और सेफ्टी के लिहाज से कई आधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं।
LED लाइटिंग सेटअप | Mahindra Thar Roxx Launched
थार रॉक्स में 6-स्लेट ग्रिल, ऑल LED लाइटिंग सेटअप, 10.25-इंच का टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ऑटोमेटिक AC जैसे फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा के मामले में, इस SUV में 6 एयरबैग, TPMS, और ADAS जैसी सेफ्टी तकनीकें मौजूद हैं।
नई थार रॉक्स, स्टैंडर्ड थार से 1.64 लाख रुपए महंगी है। इस SUV के बेस पेट्रोल MX1 वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए है, जबकि बेस डीजल मॉडल की कीमत 13.99 लाख रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी) रखी गई है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Bandar Ka Video : बच्ची को भारी पड़ गया बंदर से छेड़खानी करना, जानवर ने कर दिया हमला
अन्य वेरिएंट की कीमतें जल्द ही घोषित की जाएंगी। SUV की बुकिंग शुरू हो चुकी है, और इसकी डिलीवरी अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है। महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला 5-डोर फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी जैसे मॉडलों से होगा।
एक्सटीरियर डिजाइन
थार रॉक्स का एक्सटीरियर डिजाइन पारंपरिक बॉक्सी प्रोफाइल को बरकरार रखते हुए, 3-डोर थार की तरह ही है, लेकिन इसमें कई नई चीजें जोड़ी गई हैं। SUV में सी-शेप LED DRL के साथ LED हेडलाइट्स और एक नई बॉडी कलर 6-स्लेट ग्रिल दी गई है। फ्रंट बंपर पर सिल्वर एलिमेंट्स भी जोड़े गए हैं। फॉग लाइट्स और टर्न इंडिकेटर्स की स्थिति 3-डोर थार जैसी है, लेकिन इनका डिजाइन नया है।
साइड प्रोफाइल में, आपको दो अतिरिक्त दरवाजे मिलेंगे, और पीछे का डोर हैंडल सी-पिलर पर फिट किया गया है। SUV में 19-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और अंदर बैठने के लिए एक फुट पेज दिया गया है। थार रॉक्स में मेटल रूफ है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ शामिल है। इसके लोअर वेरिएंट्स में सिंगल-पेन सनरूफ भी उपलब्ध है।
टेललाइट्स को सी-शेप दिया गया है, और पीछे की ओर एक टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील भी है। विशेष रूप से, रियर ग्लास पर अब एक वाइपर दिया गया है, जो 3-डोर थार में नहीं था। रियर विंडो और रियर डोर अलग-अलग खुलने की सुविधा पहले की तरह ही बनी हुई है।
इंटीरियर | Mahindra Thar Roxx Launched
थार रॉक्स का इंटीरियर ब्लैक और व्हाइट थीम पर आधारित है। इसमें सीटों पर व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर कॉन्ट्रास्ट कॉपर स्टिचिंग के साथ ब्लैक लेदरेट रैपिंग की गई है। फ्रंट पैसेंजर के लिए एक सेंटर आर्मरेस्ट भी मौजूद है। दूसरी पंक्ति में चाइल्ड ISOFIX एंकर सीट, फोल्डेबल सेंटर आर्मरेस्ट, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, और सभी यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं।
इस 5-डोर थार में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही, पैनोरमिक सनरूफ, रियर AC वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और की-लेस एंट्री जैसे आधुनिक फीचर्स भी इसमें शामिल हैं।
सुरक्षा के लिहाज से थार रॉक्स में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा सेटअप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इस SUV में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसमें लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे आधुनिक फंक्शन शामिल हैं।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Ajgar Ka Video : दीवार तोड़ कर के अंदर आया विशालकाय सांप और मचाने लगा उत्पात
1 thought on “Mahindra Thar Roxx Launched : इंतजार हुआ खत्म, 12.99 लाख शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई महिंद्रा थार रॉक्स”
Comments are closed.