Mahindra ने लांच किया THAR का अर्थ एडिशन मॉडल, एडिशनल फीचर्स और झन्नाट लुक के साथ देखे कीमत

By
On:
Follow Us

Mahindra ने लांच किया THAR का अर्थ एडिशन मॉडल, एडिशनल फीचर्स और झन्नाट लुक के साथ देखे कीमत, मार्केट में दिन दिनों गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है क्योकि लम्बे सफर के लिए लोग खुद की गाड़ी ले जाना पसंद कर रहे है। ऐसे में कई लोगो को ऑफ रोडिंग के काफी शौक है जिसके चलते वह धांसू गाड़ी खरीदते है। ऐसे में अगर आप भी ऑफ़ रोडिंग के लिए गाड़ी खोज रहे हो तो हाल ही में महिंद्रा ने Thar का न्यू अर्थ एडिशन लांच कर दिया है। आइये जानते है इसमें क्या है ऐसा खास…

ये भी पढ़े- आ गई Tata की पावरफुल CNG कार! शानदार माइलेज और रगड़ा लुक के साथ मिल रहे ब्रांडेड फीचर्स

Mahindra ने लांच किया THAR का अर्थ एडिशन

अगर हम ऑफ रोडिंग के लिए सबसे बेस्ट गाड़ी की बात करे तो सबसे पहला नाम Mahindra THAR का ही आता है क्योकि इसमें सब कुछ मिलता है जो एक ऑफ रोडिंग गाड़ी में होना चाहिए। हाल ही में Mahindra ने इसका अर्थ एडिशन मॉडल लांच कर दिया है। इस नई Thar में आपको डिजर्ट फ्यूरी कलर, नए सिल्वर अलॉय व्हील, मैट ब्लैक बैज के साथ एडवेंजर और कंफर्ट के कॉम्बो, ऑटोमैटिक बैजिंग, एक्सक्लूसिव अर्थ एडिशन बैज, डिजर्ट फ्यूरी जैसे दिया गया है। आइये जानते है इसके बारे में…

Mahindra THAR अर्थ एडिशन में मिलेगा ऑटो-मैन्युअल दोनों ऑप्शन

Mahindra THAR अर्थ एडिशन को डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में पेश किया गया है। इसमें आपको 4×4 पावर का एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा इसमें आपको शानदार कलर, बेहतरीन फीचर्स और कंफर्टेबल सीट्स के साथ ही कई सारे खासमखास फीचर्स देखने को मिल रहे है।

ये भी पढ़े- मात्र 30 हज़ार रुपये में ख़रीदे 90 हज़ार वाली न्यू Hero Splendor बाइक, आज ही उठाये लाभ,

Mahindra THAR अर्थ एडिशन की कीमत

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन की की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 15.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) से शुरू होकर 17.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) तक जाती है. इसमें आपको आटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ऑप्शन आ जाते है।

Mahindra THAR अर्थ एडिशन के एडिशनल फीचर्स

Mahindra THAR अर्थ एडिशन के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको ट्विन पीक लोगो, सेंटर गियर कंसोल पर डार्क क्रोम ऐक्सेंट, डेकोरेटिव VIN नंबर, स्टीयरिंग मॉउंटिंग कण्ट्रोल सिस्टम, कप होल्डर्स, डोर पैड्स, कस्टमाइज्ड फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट और 7डी फ्लर मैट्स, कंफर्ट किट जैसे कई सारे फीचर्स हमे इसमें देखने को मिल जा रहे है।

1 thought on “Mahindra ने लांच किया THAR का अर्थ एडिशन मॉडल, एडिशनल फीचर्स और झन्नाट लुक के साथ देखे कीमत”

Comments are closed.