Mahindra Thar Electric – धसू लुक वाली नई इलेक्ट्रिक Thar से उठा पर्दा, इन फीचर्स के साथ जल्द होगी लांच, देखे कीमत,
Mahindra Thar Electric – धसू लुक वाली नई इलेक्ट्रिक Thar से उठा पर्दा, इन फीचर्स के साथ जल्द होगी लांच, देखे कीमत, पिछले साल ही महिंद्रा ने साउथ अफ्रीका में आयोजित एक शो में नई स्कॉर्पियो और थार के इलेक्ट्रिक वर्जन को रिवील किया था। केप टाउन में संपन्न हुए इस शो में सभी की का ध्यान इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी पर रहा। 5 दूर वर्जन में आने के बाद थार की इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लाया जाएगा। कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने की एक भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन जिस प्रकार से भारत में इन दोनों सव को लेकर प्रेस देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़े – Royal Enfield Himalayan 450 – Royal Enfield की इस बाइक्स की बढ़ी डिमांड, नए फीचर्स ने जीता लोगो का दिल,
महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक को भारत में लॉन्च जरूर करेगी। खबर आ रही है कि यह ऑफ रोडिंग एसयूवी सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है। इसमें एक बड़े बैट्री पैक का विकल्प भी मिलेगा जो इससे भी ज्यादा रेंज दे सकता है। हालांकि यह कितना सही है इस पर जानकारी सामने नहीं आई है।
Mahindra Thar Electric है काफी खास
नई महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक में दो बैट्री पैक के विकल्प मिल सकता हैं। इसमें पहला 60 किलोवाट आवर और दूसरा 80 किलो वाट टावर का लिथियम आईन बैट्री पैक होने वाला है। इसके साथ इसमें बड़ा ही मजबूत और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा जो ऑफ रोडिंग की कैपेबिलिटी रखता है।
ये भी पढ़े – Hero Vida V1 Plus – कई दिग्गज कंपनियों को टक्कर देने लॉन्च हुआ कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Mahindra Electric SUV के फीचर्स
Mahindra XUV 700 को लॉन्च करके बता दिया था कि वह भी अच्छे-अच्छे फीचर्स बजट कीमत में दे सकती है। इन्हीं फीचर्स को अपग्रेड कर महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक में लाया जाएगा। यह कार मॉडर्न टेक पर बेस्ड होगी जिसे बनाने में काफी ज्यादा मेहनत की जा रही है।
1 thought on “Mahindra Thar Electric – धसू लुक वाली नई इलेक्ट्रिक Thar से उठा पर्दा, इन फीचर्स के साथ जल्द होगी लांच, देखे कीमत,”
Comments are closed.