Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Mahindra Thar Electric – जबरदस्त लुक में आ रही है महिंद्रा की Electric Thar! 

By
On:

15 अगस्त को महिंद्रा लाएगी कई अपडेट 

Mahindra Thar Electricजहाँ इन दिनों महिंद्रा कंपनी को लेकर एक चर्चा चल रही है की 15 अगस्त को कंपनी अपनी स्कार्पियो एन को पिकअप वर्जन में लॉन्च करने वाली है। तो वहीं इंटरनेट पर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं की कंपनी इसी दिन अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर SUV महिंद्रा थार को भी इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करके एक और बड़ा धमाका कर सकती है। दरअसल महिंद्रा का यह इवेंट साउथ अफ्रीका में होने जा रहा है जहां कई नए पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल को पेश किया जाएगा। 

देखने मिलेंगे एडवांस फीचर्स | Mahindra Thar Electric 

रिपोर्ट की मानें तो यह महिंद्रा थार ईवी का कॉन्सेप्ट मॉडल होगा, जिसमें कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसका सबसे पहला फीचर होगा क्रैब वॉक (Crab Walk), जिसे Crab Steer फीचर भी कहा जाता है. इस फीचर के तहत गाड़ी के चारों व्हील 45 डिग्री एंगल पर टर्न हो जाते है। 

घूम जाएगी 360 डिग्री | Mahindra Thar Electric 

इसके जरिए कार को मुश्किल पार्किंग स्पेस से निकालना आसान हो जाता है, साथ ही ऑफरोडिंग जैसी जगहों पर भी यह बड़े काम आता है. यह कार 360-degree घूमने की भी क्षमता रखेगी. महिंद्रा थार के ऑफ-रोड कैरेक्ट को ध्यान में रखते हुए, कॉन्सेप्ट ईवी में 4X4 सेटअप होगा. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि अन्य 4WD ईवी के विपरीत (जिनमें डुअल मोटर सेटअप दिया जाता है) थार कॉन्सेप्ट ईवी में क्वाड-मोटर सेट-अप होने की उम्मीद है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News