Mahindra Thar 2024 – नए एडिशन के साथ Mahindra की नई Thar की हुई लॉन्च, देखे पूरी डिटेल,
Mahindra Thar Earth Edition – नए एडिशन के साथ Mahindra की नई Thar की हुई लॉन्च, देखे पूरी डिटेल, बाजार में आए दिन महिंद्रा थार 5-डोर (Mahindra Thar 5-Door) वेरिएंट की लॉन्चिंग को लेकर चर्चा होती है। लेकिन इसी बीच अब कंपनी ने एक धमाका करते हुए मौजूदा थार के एक नए मॉडल को बाजार में पेश कर दिया है। आपको बता दें कि महिंद्रा थार अर्थ एडिशन (Mahindra Thar Earth Edition) को कंपनी ने बाजार में लॉन्च किया है। थार LX हार्ड-टॉप वेरिएंट पर बेस्ड यह ऑफ रोड एसयूवी 15.40 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर आपको मिल जाएगी। इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन विकल्प दिया गया है।

ये भी पढ़े – Girl Cycle Stunt Video – लड़की का ऐसा खतरनाक स्टंट देख आप भी रह जाओगे दंग,
Mahindra Thar Earth Edition पूरी डिटेल्स
Mahindra Thar एसयूवी के केबिन में लाइट बेज एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक थीम दिया गया है। जो इसे काफी नया लुक देता है। इसमें कंपनी डुअल-टोन एसी वेंट, स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल एक्सेंट और डोर पर थार ब्रांडिंग भी ऑफर कर रही है। इस एसयूवी के डिज़ाइन को आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने इसमें बेज लेदरेट सीट्स के साथ हेडरेस्ट पर ड्यून डिजाइन लगाया है।
Thar Earth Edition की कीमत
- Mahindra Thar Earth Edition Petrol MT की एक्सशोरूम कीमत 15.40 लाख रुपये रखी गई है।
- Mahindra Thar Earth Edition Petrol AT की एक्सशोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये रखी गई है।
- Mahindra Thar Earth Edition Diesel MT की एक्सशोरूम कीमत 16.15 लाख रुपये रखी गई है।
- Mahindra Thar Earth Edition Diesel AT की एक्सशोरूम कीमत 17.60 लाख रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़े – Classroom Girls Fight – लड़की के ब्वॉयफ्रेंड को दूसरी लड़की ने किया मैसेज तो हो गई जमकर लड़ाई,
Mahindra Thar Earth Edition में मिलेगा दमदार इंजन
कंपनी ने इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया है। जो 150bhp पावर और 300Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है। इसके डीजल वेरिएंट में आपको 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 130bhp पावर और 300-320Nm टॉर्क बनाने की है।
3 thoughts on “Mahindra Thar 2024 – नए एडिशन के साथ Mahindra की नई Thar की हुई लॉन्च, देखे पूरी डिटेल,”
Comments are closed.