और भी दमदार हुई Mahindra Scorpio-N! जोड़े गए नए फीचर्स देंगे आपको बेहतर ड्राइविंग अनुभव, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को कंपनी ने सबसे पहले साल 2022 में लॉन्च किया था. हाल ही में कंपनी ने इसका नया Z8 Select वेरिएंट बाजार में उतारा था. अब कंपनी ने इस SUV के Z8 ट्रिम में भी कुछ नए फीचर्स शामिल किए हैं, जिससे ये और भी बेहतर हो गई है.
ये भी पढ़े- Best CNG Cars: 8 लाख से कम कीमत में 28 का माइलेज देती है भारत की ये बेस्ट CNG कारें
नए फीचर्स से लैस हुई Mahindra Scorpio-N
देश की दिग्गज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी फेमस SUV महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. कंपनी ने ये फीचर्स स्कॉर्पियो-एन लाइनअप के टॉप 3 वेरिएंट्स, Z8 Select, Z8 और Z8 L में शामिल किए हैं. जिससे ये SUV पहले से भी बेहतर हो गई है. खास बात ये है कि नए फीचर्स जोड़ने के बावजूद कंपनी ने SUV की कीमत नहीं बढ़ाई है.
Mahindra Scorpio-N में क्या है नया?
हाल ही में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो का नया Z8 Select वेरिएंट लॉन्च किया था. अब कंपनी ने Z8 Select और Z8 वेरिएंट में वायरलेस चार्जर और हाई ग्लॉस फिनिश के साथ नया सेंटर कंसोल शामिल किया है. इसके अलावा, Z8 S वेरिएंट में कंपनी ने वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर (IRVM), कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जिंग पैड और सेंटर कंसोल पर हाई ग्लॉस फिनिशिंग दी है. इसके अलावा मिड-नाइट ब्लैक कलर पेंट स्कीम जो अब तक सिर्फ Z8 Select वेरिएंट में ही मिलती थी, अब पूरे ‘Z8’ ट्रिम में दी जा रही है.
ये भी पढ़े- Hero पेश करेगा ‘टू-इन-वन’ गाड़ी! सवारी के साथ ढोयेगा सामान भी, जाने इसकी खासियत
Mahindra Scorpio-N की कीमत नहीं बढ़ी!
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को अपडेट करने के बावजूद कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बढ़ाई है. जो ग्राहकों के लिए राहत की खबर है. Z8 Select वेरिएंट की कीमत 17.10 लाख रुपये, Z8 वेरिएंट की कीमत 18.74 लाख रुपये और Z8 L वेरिएंट की कीमत 20.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. गौर करने वाली बात ये भी है कि कंपनी ने हाल ही में स्कॉर्पियो-एन के सभी वेरिएंट्स की कीमत में करीब 10,000 रुपये का इजाफा किया था.
कैसा है Mahindra Scorpio-N का इंजन और गियरबॉक्स?
कंपनी ने स्कॉर्पियो-एन के चुनिंदा वेरिएंट्स में फीचर्स जोड़ने के अलावा कोई और बदलाव नहीं किया है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पहले की तरह ही 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है. इन इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इसके अलावा, फोर व्हील ड्राइव (4WD) का विकल्प सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही मिलेगा.
इन फीचर्स से लैस है Mahindra Scorpio-N
स्कॉर्पियो-एन मिड-साईज SUV सेगमेंट में काफी पॉपुलर है. इसके टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड ड्राइविंग सीट, सनरूफ, 18-इंच अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर कैमरा, ड्राइवर को नींद आने पर अलर्ट करने वाला सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
4 thoughts on “और भी दमदार हुई Mahindra Scorpio-N! जोड़े गए नए फीचर्स देंगे आपको बेहतर ड्राइविंग अनुभव”
Comments are closed.