Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ऑफ-रोडिंग के दीवानों के लिए आ रहा Mahindra Scorpio-N का एडवेंचर एडिशन! मॉन्स्टर लुक देख आप भी हो जाओगे घायल

By
On:

भारतीय कार निर्माता कंपनी Mahindra ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में अपने लोकप्रिय स्कॉर्पियो N का नया एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है. ये नया एडवेंचर एडिशन टॉप-स्पेक Z8 फोर-व्हील ड्राइव वेरिएंट पर आधारित है और इसे कई शानदार अपडेट्स भी मिले हैं. इसे खासतौर पर कठिन रास्तों पर आसानी से चलाने के लिए तैयार किया गया है.

ये भी पढ़े- Amazing Facts: नई गाड़ी के टायर पर क्यों निकली होती है रबर की नुकीली कीले? वजह जान हैरान रह जाओगे

अगर आप भी Mahindra की इस धांसू स्कॉर्पियो N एडवेंचर एडिशन को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज की इस रिपोर्ट में हम आपको इसकी सभी जरुरी जानकारी जैसे फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में विस्तार से बताएंगे…

Mahindra Scorpio-N Adventure Edition: फीचर्स

Mahindra Scorpio N Adventure Edition में किए गए ज्यादातर बदलाव इसकी बाहरी बॉडी को ध्यान में रखकर किए गए हैं. इसमें आगे और पीछे नए ऑफ-रोड स्पेसिफिक बंपर दिए गए हैं, जो गाड़ी के अप्रोच और डिपार्चर एंगल को बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा आपको टो बार, हाई लिफ्ट जैकिंग पॉइंट, रिकवरी हुक, विंच और एसेसरी लाइट भी मिलती है.

यही नहीं, आपको 4 व्हील ड्राइव के साथ नॉर्मल, ग्रास, ग्रेवल, स्नो, मड और सैंड जैसे टेरेन मोड्स भी दिए गए हैं. साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-लॉकिंग डिफरेंशियल, हिल डिसेंट कंट्रोल, मैकेनिकल रियर-लॉकिंग डिफरेंशियल और हिल होल्ड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Mahindra Scorpio-N Adventure Edition: इंजन और परफॉर्मेंस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में पेश किया गया नया स्कॉर्पियो N एडवेंचर एडिशन इंजन के मामले में बिल्कुल भारतीय मॉडल जैसा ही है. इसमें 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो 172 bhp की पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें सिर्फ 6 स्पीड AMT गियर बॉक्स दिया गया है. गाड़ी में मौजूद दमदार इंजन की बदौलत आप इसे किसी भी तरह के रास्ते पर चला सकते हैं, ये गाड़ी दमदार इंजन की वजह से बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम है.

ये भी पढ़े- XUV700 और Scorpio का धंधा ठप करने नए लुक में आ गयी हैं Tata Safari, देखे शानदार फीचर्स के साथ कीमत

Mahindra Scorpio-N Adventure Edition: कीमत

अगर Mahindra Scorpio N Adventure Edition को भारत में लॉन्च किया जाता है, तो इसकी कीमत रेगुलर स्कॉर्पियो N से थोड़ी ज्यादा हो सकती है. भारत में रेगुलर स्कॉर्पियो N की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से 23.90 लाख रुपये के बीच है. Mahindra कंपनी ने अभी तक अपने नए Mahindra Scorpio N Adventure Edition की कीमत की घोषणा नहीं की है

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “ऑफ-रोडिंग के दीवानों के लिए आ रहा Mahindra Scorpio-N का एडवेंचर एडिशन! मॉन्स्टर लुक देख आप भी हो जाओगे घायल”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News