महिंद्रा ने अपनी नई स्कार्पियो 2022 को लेकर काफ़ी ज्यादा सस्पेंस क्रिएट किया जिसे अब कंपनी ने खत्म करते हुए न्यू स्कॉर्पियो N का फुल एक्सटिरियर वीडियो जारी कर कर दिया है और लॉन्चिंग की डेट की भी घोषणा कर दी है
कम्पनी से 27 जून को लॉन्च करेगी । इस बीच कंपनी ने स्कॉर्पियो लाइन के न्यू एडिशन का भी अनाउंस कर दिया है। कंपनी ने एक टीजर जारी करके इसकी जानकारी दी है। टीजर में स्कॉर्पियो एन (Scorpio-N) दिख रही है।
इसके आखिर में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में ‘मुबारक हो बाप हुआ है, नाम है N, स्कॉर्पियो N’। टीजर में SUV का एक्सटीरियर दिखाई दे रहा है। कंपनी ने इसके टीजर के साथ #BigDaddyOfSUVs का इस्तेमाल किया है।
कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।
Source – Internet/Mahindra Automotive