Mahindra Hyundai Discount – अगर आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये एक सुनहरा मौका हो सकता है ,दरअसल इस समय कई कपनियां अपनी कुछ गाड़ियों पर बम्पर डिस्काउंट दे रही हैं और ये छूट 2.5 लाख तक की है।
अगर हम बात करें तो ये ऑफर केवल फरवरी तक सिमित है ऐसे में अलग अलग शहर और डीलरशिप में डिस्काउंट कम ज्यादा हो सकता है। आपको इन 10 गाड़ियों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट देखने मिल सकता है।
इस गाड़ी पर है सबसे ज्यादा छूट | Mahindra Hyundai Discount
दिल्ली में कुछ डीलरशिप मेरिडियन पर 2.5 लाख रुपये तक के ऑफर्स दे रही हैं. इसके साथ ही, कम्पास पर 1.7 लाख रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं. बता दें कि मेरिडियन भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक और फॉक्सवैगन टिगुआन को टक्कर देती है.
टाटा सफारी पर मिलेगा इतना डिस्काउंट | Mahindra Hyundai Discount
टाटा सफारी एसयूवी पर दिल्ली-एनसीआर में कुछ डीलर 1.25 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में Tata Motors ने Nexon, Harrier और Safari के नए रेड डार्क एडिशन लॉन्च किए हैं, जिनमें नए फीचर्स, बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम और ADAS फीचर्स ऑफर किए गए हैं।
ये हैं वो 10 गाड़ियां
- 1. Jeep Meridian- 2.5 लाख रुपये
- 2. Jeep Compass- 1.7 लाख रुपये
- 3. Tata Safari- 1.25 लाख रुपये
- 4. Skoda Kushaq, VW Taigun- 1.25 लाख रुपये
- 5. Tata Harrier- 1.2 लाख रुपये
- 6. Hyundai Alcazar- 1.2 लाख रुपये
- 7. Kia Seltos- 1.07 लाख रुपये
- 8. Mahindra Thar- 1 लाख रुपये
- 9. Honda City- 70,000 से 1 लाख रुपये
- 10. Hyundai Verna- 1 लाख रुपये