Mahindra Bolero: सड़क पर होगी इसकी बादशाहत, धसू लुक ने जीता लोगो का दिल,

By
On:
Follow Us

New Mahindra Bolero: कोई पॉवरफुल डीजल इंजन वाली गाड़ी खरीदना चाहता है। तो किसी की इक्षा 7 सीटर गाड़ी खरीदने की होती है। वहीं कोई कम बजट में गाड़ी खरीदना चाहता है। ऐसे में अगर आपको एक ही गाड़ी में ये सभी सुविधाएं मिल जाएं तो कैसा होगा। आज इस रिपोर्ट में हम आपको महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी Mahindra Bolero के बारे में बताएंगे।

यह भी पढ़े – Today Gold Silver Price: सोना ग्राहक ख़ुशी से झूमे लोग, इन शहरों में जानिए सोने के ताजा रेट

जिसे अपने पॉवरफुल इंजन और ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी के लिए पसंद किया जाता है। Mahindra Bolero को बनाने में कंपनी ने मजबूत मेटेरियल का प्रयोग किया है। अगर आपकी इक्षा भी इस एसयूवी को खरीदने की है। तो इस रिपोर्ट में आप इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में जान पाएंगे।

Mahindra Bolero के इंजन की डिटेल्स

कंपनी ने Mahindra Bolero को सिर्फ एक इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। इसमें आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 76 बीएचपी की अधिकतम पावर और 210 Nm का पीक टोर्क जेनरेट करने की है। इसमें आपको ज्यादा माइलेज के साथ ही आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम और बेहतर सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

Mahindra Bolero के डायमेंशन और कीमत की डेटेल्स

इस एसयूवी के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1745 mm और ऊँचाई 1880 mm है। इसमें आपको 2680 mm का व्हीलबेस और 183 mm का ग्राउंड क्लियरेंस देखने को मिल जाएगा। इस एसयूवी का बूट स्पेस 384 लीटर का है। कंपनी ने Mahindra Bolero के B4 वेरिएंट को 9.78 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट B6 OPT की कीमत 10.79 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़े – Paneer Tikka Sandwich Recipe: इस वीकेंड ट्राई जरूर करे ये नई स्टाइल में पनीर टिक्का सैंडविच,

इसके टॉप वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको रियर डीफॉगर, हलोजन फॉग लैंप (फ्रंट), रियर वाइपर और वॉशर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइज़र और ड्राइवर एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Leave a Comment