Mahindra BE 6 Batman Edition: महिंद्रा (Mahindra) ने 14 अगस्त को अपनी इलेक्ट्रिक SUV का स्पेशल एडिशन Mahindra BE 6 Batman Edition लॉन्च किया था। शुरुआत में कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन के सिर्फ 300 यूनिट्स ही पेश किए थे, लेकिन ग्राहकों की जबरदस्त डिमांड को देखते हुए यह संख्या बढ़ाकर 999 कर दी गई। खास बात यह रही कि इसके सभी यूनिट्स सिर्फ 135 सेकंड में सोल्ड आउट हो गए। आइए जानते हैं इस शानदार SUV के पावर, रेंज और फीचर्स।
Mahindra BE 6 Batman Edition की कीमत और पावर
इस इलेक्ट्रिक SUV को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसमें 79 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 682 किमी की ARAI सर्टिफाइड रेंज प्रदान करता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर रियर एक्सल पर लगाया गया है, जो अधिकतम 286 HP पावर और 380 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह SUV पावर और रेंज के मामले में काफी दमदार है।
Mahindra BE 6 Batman Edition का डिजाइन और फीचर्स
यह SUV खासतौर पर बैटमैन थीम पर तैयार की गई है। इसमें साटन ब्लैक फिनिश दिया गया है, साथ ही फ्रंट डोर पर Batman डीकल्स, टेलगेट पर Dark Knight साइन और बंपर, फेंडर व रिवर्स लैंप पर भी बैटमैन लोगो देखने को मिलता है। इसमें 19-इंच व्हील्स दिए गए हैं, जबकि 20-इंच का ऑप्शन भी मौजूद है। व्हील हब कैप और ब्रेक पर Alchemy Gold कलर का इस्तेमाल किया गया है।
Mahindra BE 6 Batman Edition का इंटीरियर
इंटीरियर भी पूरी तरह बैटमैन थीम पर आधारित है। Dark Knight Trilogy सिग्नेचर के साथ इनफिनिटी रूफ, बैटमैन प्रोजेक्शन वाले Knight Trail कारपेट, और डैशबोर्ड पर Alchemy स्ट्रिप दी गई है जो एडिशन नंबर को दर्शाती है। चारकोल लेदर इंस्ट्रूमेंट पैनल, गोल्डन एक्सेंट वाली सीट्स और बैटमैन बैज इसकी प्रीमियम फील को और बढ़ाते हैं। यहां तक कि स्टीयरिंग, कंट्रोलर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और Key-Fob पर भी बैटमैन का लोगो दिया गया है।






5 thoughts on “Mahindra BE 6 Batman Edition: 135 सेकंड में हुई सोल्ड आउट, जानें कीमत और फीचर्स”
Comments are closed.