Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Mahindra की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV का धमाकेदार ऐलान, इस दिन होगी लॉन्च – जानिए नाम और खासियतें

By
On:

Mahindra ने अपनी अगली ऑल-इलेक्ट्रिक 7-सीटर SUV का नाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। कंपनी ने इसे Mahindra XEV 9S नाम दिया है। यह SUV पूरी तरह से INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जो आधुनिक इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस, जबरदस्त पावर और कम्फर्ट का बेहतरीन मेल है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसका ग्लोबल डेब्यू 27 नवंबर 2025 को ‘Scream Electric’ इवेंट में बेंगलुरु में किया जाएगा।

बॉर्न इलेक्ट्रिक डिजाइन से बनी होगी SUV की पहचान

महिंद्रा XEV 9S की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे किसी पेट्रोल या डीजल कार के प्लेटफॉर्म पर नहीं बनाया गया है। इसे 100% इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर डिजाइन किया गया है। इसका फ्लैट-फ्लोर स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर ना केवल ज्यादा केबिन स्पेस देता है, बल्कि वाहन का सेंटर ऑफ ग्रेविटी भी नीचे करता है, जिससे ड्राइविंग स्टेबिलिटी और कम्फर्ट दोनों बढ़ जाते हैं।

स्पेस और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

महिंद्रा XEV 9S को खासतौर पर बड़ी फैमिलियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV में स्लाइडिंग सेकंड-रो सीट्स और फ्लेक्सिबल इंटीरियर लेआउट दिए गए हैं, जिससे हर पैसेंजर को फर्स्ट-क्लास कम्फर्ट का अहसास होगा। लंबी रोड ट्रिप हो या पारिवारिक आउटिंग, XEV 9S हर जरूरत को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

पावर और प्रेज़ेंस का जबरदस्त मेल

कंपनी का दावा है कि XEV 9S न केवल दिखने में दमदार होगी, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी पावरफुल होगी। यह SUV महिंद्रा के Born Electric विजन की झलक पेश करेगी। इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ शानदार टॉर्क, स्मूथ एक्सेलेरेशन और लंबी रेंज की उम्मीद की जा रही है।

Read Also:Happy Birthday Shah Rukh Khan: 50 रुपये से हुई थी कमाई की शुरुआत, आज 12,490 करोड़ के मालिक हैं किंग खान

‘Scream Electric’ इवेंट में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

महिंद्रा की यह नई SUV 27 नवंबर 2025 को बेंगलुरु में होने वाले ‘Scream Electric’ इवेंट में पेश की जाएगी। इस खास मौके पर कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक जर्नी के एक साल पूरे होने का जश्न भी मनाएगी। इसी इवेंट में INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित कई और इलेक्ट्रिक वाहनों की झलक भी देखने को मिलेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News