Chori ka Video: सबकी नज़रो के सामने से महिला के बेग से उड़ा लिया पर्स, वीडियो देख आप भी हो जाये सावधान,
Chori ka Video: सबकी नज़रो के सामने से महिला के बेग से उड़ा लिया पर्स, वीडियो देख आप भी हो जाये सावधान, सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो डाले जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो सबकी ध्यान आकर्षित कर लेते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक औरत के पर्स को चोरी किया जाता है। यह सभी को हिला देगा। घटना कैमरे में कैद हो जाती है और वीडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।
ये भी पढ़े – Train me Jugaad: ट्रैन में जमकर थी भीड़ तो शख्स ने लगाया खतरनाक जुगाड़, देखे Video…
एक वीडियो में देखा कि एक फ़ूड शॉप में भीड़ है। वहाँ पर एक पति-पत्नी ऑर्डर दे रहे हैं, और एक आंटी वहाँ आती है। वह अपना ऑर्डर देने के बजाय, बगल वाली महिला के पर्स को छुन लेती है और उसमें से पैसे निकाल लेती है। फिर बिना ऑर्डर के इंतजार किए, वह चली जाती है।
सबकी नज़रो के सामने से महिला के बेग से उड़ा लिया पर्स
ये भी पढ़े – Bander ka Video: GYM में बॉडी बनाने पंहुचा काले मुँह का बंदर, देख लड़को का ऐसा रहा रिएक्शन,
हालांकि, आंटी ये भूल गईं कि वहां सीसीटीवी कैमरा भी लगा है, जिसमें उनकी सारी हरकतें कैद हो रही हैं. चोरी से जुड़े वीडियो तो आपने खूब देखे होंगे लेकिन इस तरह का नजारा शायद पहली बार ही देखा होगा. इस वीडियो को theindiansarcasm नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘आंटी प्रोफेशनल लग रही हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ऐसी चोरी पहले नहीं देखी.’ हजारों की संख्या में वीडियो को लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.
1 thought on “Chori ka Video: सबकी नज़रो के सामने से महिला के बेग से उड़ा लिया पर्स, वीडियो देख आप भी हो जाये सावधान,”
Comments are closed.