प्रयागराज से 400 KM दूर तक जाम, फंसे लाखों श्रद्धालु

By
On:
Follow Us

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले वाहनों की भीड़ से 400 KM दूर-दूर तक भारी जाम है. हजारों वाहन और लाखों श्रद्धालु कई घंटों से फंसे हुए हैं. यहां नेशनल हाईवे पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक के भी वाहन बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं. रीवा-सतना बल्कि जबलपुर, कटनी, मैहर, नरसिंहपुर, सिवनी तक पुलिस और कार्यकर्ताओं को लगाया गया है. भूख-प्‍यास से बेहाल हो रहे लोगों को पानी और बिस्किट दी जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज में अत्यधिक श्रद्धालुओं के आने और पार्किंग में स्थान नहीं होने के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं. पुलिस श्रद्धालुओं को वापस लौटने और कुछ दिन बाद प्रयागराज आने को कह रही है.

आइजी जबलपुर रेंज, अनिल सिंह कुशवाह के मुताबिक प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का रेला कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार, शनिवार, रविवार के बाद सोमवार सुबह से हालात जस के तस बने हैं. जबलपुर, रीवा, कटनी, सिवनी, सीधी और सतना जैसे शहरों में इसका असर देखने को मिल रहा है. हाईवे के ढाबों व होटलों में भारी भीड़ है. पीने का पानी नहीं मिल रहा है तो कोई खाने का सामान तलाश कर रहा है. वाहनों की संख्या अत्यधिक बढ़ने से जहां के तहां वाहनों को रोका गया है.

मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोगों से अपील की है कि वे पुलिस और प्रशासन को व्‍यवस्‍था बनाए रखने में मदद करें और महिलाओं और बच्‍चों का ध्‍यान रखें. उन्‍होंने कहा कि बहुत ज्‍यादा वाहनों के आने और जगह-जगह जाम लगने के कारण अभी भीड़ बढ़ गई है. ऐसे में सभी श्रद्धालुओं को मदद पहुंचाने, भोजन-पानी की व्‍यवस्‍थाएं बनाने को कहा गया है. नाश्ता, चाय-बिस्किट के इंतजाम किए हैं. वाहनों के पास ही सामग्री पहुंचाई जा रही है.