Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Mahadev App – इस ऐप के कारण आया Ranbir Kapoor को ED का समन 

By
On:

ईडी के निशाने पर और भी कलाकार 

Mahadev App – एक ऐसा ऑनलाइन गेमिंग ऐप जिसके कारण ED ने भेजा मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर को समन। और उन्हें 6 अक्टूबर को हाजिर होने को कहा है। इस एप के बारे में लगी जानकारी के अनुसार इसके प्रमोटर  सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव है। 

क्या है महादेव ऐप | Mahadev App | Ranbir Kapoor 

देश में आज ऑनलाइन गेमिंग ऐप की भरमार है ऐसे ही एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप साइट है जिसका नाम है महादेव ऐप इस ऐप पर अब ED का शिकंजा है। इस ऐप के बारे में जो जानकारी सामने आई है वो ये है की इसमे कई रसूखदारों की कमाई लगाई हुई है. यही नहीं इसमें अंडरवर्ल्ड की रकम भी  लगी हो सकती है |

इस ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर के बारे में कहा जाता है कि पहले वो भिलाई में जूस की दुकान चलाता था और धीरे धीरे उसने अपनी पहचान बढ़ाई और कुछ राजनीतिज्ञों की मदद से सट्टे के धंधे में कूद पड़ा. अपनी काली कमाई को सफेद बनाने के लिए महादेवऐप बनाया जिसके गेमिंग से जुड़े होने का दावा किया गया लेकिन उसकी आड़ में काली कमाई की जाती थी। 

शादी में शामिल हुए सितारे Mahadev App | Ranbir Kapoor  

  • महादेव ऐप सट्टा ऐप को गेमिंग ऐप का नाम दिया गया
  • इस ऐप के दो प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल महादेव
  • दुबई में की थी शादी, करीब 200 करोड़ किए खर्च
  • शादी में बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे हुए थे शामिल
  • बॉलीवुड के करीब 17 कलाकार ईडी के निशाने पर
  • इस केस में टाइगर श्राफ, नेहा कक्कड़, सनी लियोनी, राहत फतेह अली खान के नाम आए सामने
  • ईडी की छापेमारी में महादेव ऐप से संबंधित 417 करोड़ की अवैध रकम बरामद
Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News