कोयले की तरह काले बर्तनो को मोती की तरह चमकाने का जादुई तरीका, यहाँ देखे, भारत में आज भी गांव के कई इलाके में खाना चूल्हे पर बनाया जाता है जिसमें होता यह है कि अच्छे-अच्छे बर्तन भी काले पड़ जाते हैं। जिसे लाख कोशिश करने पर भी इसका कालापन दूर नहीं होता। ऐसे में इस कालेपन को दूर करने के लिए हम आपके लिए एक देसी उपाय लेकर आए हैं जो आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। आईए जानते हैं इस देसी उपाय के बारे में
ये भी पढ़े- बिना हाथ पैर हिलाये लखपति बना देगा 50 रूपये का यह पुराना नोट, जानिए इसे बेचने का सही तरीका
अक्सर महिलाएं कल बर्तनों से काफी परेशान हो जाती है महिलाएं इन कल बर्तनों को घिस-जिस कर थक जाती है। लेकिन बर्तन का कालापन जाने का नाम नहीं लेता। ऐसे में आज हम आपके लिए घर में रखी कुछ चीजों से एक ऐसा देसी उपाय बताने जा रहे हैं जिससे सालों पुराना बर्तनों का कालापन कुछ ही समय में दूर हो जाएगा। आईए जानते हैं इस देसी उपाय के बारे में…
जरुरी सामग्री-
- 1 बड़ा चम्मच नमक
- 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
- गर्म पानी जरूरत के अनुसार
- 1 फिटकरी(सबसे ज्यादा जरुरी इसमें फिटकरी का काम होता है)
ये भी पढ़े- OnePlus की हेकड़ी निकाल रहा Infinix का ये सस्ता 5G स्मार्टफोन, 256GB स्टोरेज के साथ 108MP कैमरा भी
कैसे करे इस्तेमाल-
- सबसे पहले बर्तन पर लगी हुई कालेपन की परत निकाल दें।
- इसके बाद एक कटोरी में नमक, थोड़ा सा पानी और नींबू का रस डालकर का घोल बनाएं और मिश्रण डालकर फिटकरी से जाली हुई जगह को साफ करें।
- इसके बाद इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अब दूसरे बर्तन में पानी गर्म करके उससे बर्तन को धो लें।
- इस घोल से आप किसी भी बर्तन का कालापन दूर कर सकते है।
1 thought on “कोयले की तरह काले बर्तनो को मोती की तरह चमकाने का जादुई तरीका, यहाँ देखे”
Comments are closed.