किसानो की झनझट को दूर करेगा फसलों को कीटों से बचाने वाला जादुई यंत्र, मिनटों में कीटों का करेगा सफाया

By
On:
Follow Us

किसानो की झनझट को दूर करेगा फसलों को कीटों से बचाने वाला जादुई यंत्र, मिनटों में कीटों का करेगा सफाया, खेती करने वाले किसानों के लिए फसलों को कीटों से बचाना एक बड़ी चुनौती है. अगर कीटों से फसलों की रक्षा ना की जाए, तो फसल का उत्पादन काफी कम हो जाता है।

कीटों को दूर भगाने के लिए किसान आजमाए ये मशीन

कीटों को दूर भगाने के लिए किसान कई तरीके अपनाते हैं. लेकिन कई बार रासायनिक कीटनाशकों के इस्तेमाल से अच्छे कीटों के साथ-साथ खराब कीट भी मर जाते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि खेतों में कुछ ऐसे कीट भी होते हैं जो फायदेमंद होते हैं और वो मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं. वहीं कुछ कीट फसलों के दुश्मन की तरह काम करते हैं. लेकिन आज हम जिस मशीन की बात कर रहे हैं, वह आपके मित्र कीटों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी.

बिना मेहनत के खेत के सारे कीट खत्म

बल्कि सिर्फ दुश्मन कीटों का ही खात्मा करेगी. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसे इस्तेमाल करने में आपको कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. आप बस इस मशीन को अपने खेत में लगा दें और सुबह होते-होते खेत के सारे कीट खत्म हो चुके होंगे. इससे फसल को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं कि ये मशीन फसलों की रक्षा कैसे करती है और कौन से कीटों को खत्म करती है.

कीट प्रकाश जाल मशीन का जादू

किसानो की झनझट को दूर करेगा फसलों को कीटों से बचाने वाला जादुई यंत्र, मिनटों में कीटों का करेगा सफाया

यह अनोखा यंत्र दरअसल एक कीट प्रकाश जाल मशीन है. जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) नामक सरकारी संस्थान द्वारा विकसित किया गया है. इस मशीन को बनाने का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती में फसलों को कीटों से बचाने में आने वाली समस्याओं से निजात दिलाना है. ताकि खेतों में सिर्फ नुकसान पहुँचाने वाले कीट ही खत्म हों।

ऐसे करती हैं ये मशीन काम

इस मशीन में एक खास रोशनी होती है, जो कीटों को अपनी ओर आकर्षित करती है. साथ ही इसमें एक कीप जैसी संरचना भी होती है, जिसे देखते हुए कीट फँस जाते हैं और एक खास डिब्बे में गिर कर नष्ट हो जाते हैं. हालांकि, इस डिब्बे में इतनी जगह होती है कि छोटे और फायदेमंद कीट आसानी से बाहर निकल सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ, फसलों को नुकसान पहुँचाने वाले बड़े कीट फँस कर रह जाते हैं. तो आइए अब जानते हैं कि ये मशीन किन-किन कीटों को खेतों से बाहर खदेड़ देगी।

कौन से कीट होंगे इस मशीन के शिकार?

यह कीटनाशक मशीन खासतौर पर फसलों के दुश्मन कीटों का ही खात्मा करती है. इसमें फसलों को नुकसान पहुँचाने वाले तम्बाकू की इल्ली, बड़े बीटल, सेमीलूपर, फली छेदक और सफेद गुबरै जैसे कीट फंस जाते हैं. बता दें कि दलहन, तिलहन, सब्जियां और अनाज उगाने वाले किसान इस मशीन का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे जहां भी लगाएंगे, आसपास के सभी कीट खत्म हो जाएंगे. धान के किसान भी इस समय इसका इस्तेमाल करके कीटों से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि बारिश के मौसम में अक्सर कीटों की समस्या बढ़ जाती है।

Durgesh Bhadre

दुर्गेश भद्रे अनुभवी डिजिटल कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल सेक्टर, सरकारी नौकरी एवं योजनाओ और मनोरंजन के बारे में लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखते है।

1 thought on “किसानो की झनझट को दूर करेगा फसलों को कीटों से बचाने वाला जादुई यंत्र, मिनटों में कीटों का करेगा सफाया”

Comments are closed.