Maggi At Airport – एयरपोर्ट पर मैगी के रेट उड़ा देंगे होश 

By
On:
Follow Us

बिल देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान 

Maggi At Airportआप सभी ने मैगी तो जरूर खाई होगी असल में मैगी एक ऐसा स्नैक है जो की पानी के साथ झटपट तैयार हो जाती है। और ये काफी किफायती भी है लेकिन अगर आप इसे एयरपोर्ट पर खाने वाले हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें। इन दिनों फ्लाइट में ट्रेवल करना काफी आम बात हो गई है लेकिन वहां एयरपोर्ट पर मिलने वाली चीजों के दाम काफी हाई फाई हैं। चाहे आपको खाने-पीने की चीजों में कंप्रोमाइज करना पड़े या फिर किसी खरीदारी में, जेब तो ढीली करनी पड़ेगी। 

यूट्यूबर ने शेयर किया मैगी का बिल | Maggi At Airport 

इन दिनों सोशल मीडिया पर यूट्यूबर सेजल सूद ने 193 रुपये के बिल की तस्वीर शेयर की, जो उन्होंने मैगी नूडल्स के लिए पेमेंट किया था. उन्होंने एक हवाई अड्डे पर मसाला मैगी खरीदा था, जो अमूमन दुकानों पर 20-30 रुपये में मिल जाती है. अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जैसा कि आप पोस्ट में देख सकते हैं सेजल ने अपने कैप्शन में लिखा, “मैंने अभी एयरपोर्ट पर ₹193 में मैगी खरीदी और मुझे नहीं पता कि मैं कैसी प्रतिक्रिया दूं, कोई मैगी जैसी चीज इतनी ऊंची कीमत पर क्यों बेचेगा.” उनकी पोस्ट पर कई कमेंट्स आए. कई सारे लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन दिए। 

वायरल हो गया बिल | Maggi At Airport 

सोशल मीडिया पर मैगी का बिल सामने आते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया साथ ही अब ये बिल जमकर वायरल हो रहा है। 

Source – Internet 

Leave a Comment