Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Magarmach Ne Kiya Hamla – पानी के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन तभी मगरमच्छ ने ऊँचा उछल के चिड़िया समझ कर दिया हमला 

By
On:

Magarmach Ne Kiya Hamlaजमीन पर शेर और पानी में मगरमच्छ सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है और मगरमच्छ एक खूंखार जानवर है जो अगर किसी को अपना शिकार बना ले तो उसे अपने नुकीले जबड़े से मौत के घाट उतार देता है। इन दिनों मगरमच्छ का एक शानदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक ड्रोन  पानी के ऊपर उड़ रहा होता है तभी पानी मौजूद मगरमच्छ उसे चिड़िया समझ कर हमला कर देता है। 

मगरमच्छ ने ड्रोन पर बोल दिया हमला(Magarmach Ne Kiya Hamla

दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि कुछ एक्सपर्ट्स एक नदी के ऊपर ड्रोन दौड़ाकर वाइल्ड लाइफ की वीडियोज बनाने की कोशिश कर रहे थे. ठीक उसी दौरान नदी में मौजूद एक मगरमच्छ की नजर ड्रोन पर पड़ी तो वो उसे चिड़िया समझ बैठा. जैसे ही उसने छलांग लगाई उस ड्रोन को ऊपर उठा लिया गया. 

मगरमच्छ ने लगाई ऊँची छलांग(Magarmach Ne Kiya Hamla

ड्रोन तो उसके हाथ नहीं आया लेकिन इस मगरमच्छ की छलांग देखने लायक थी. उसने छलांग लगाई तो ऐसा लग रहा था कि वह मगरमच्छ नहीं बल्कि कोई बड़ी से मछली है जो नदी या समुद्र के ऊपर गोता लगा रही है. इतना ही नहीं उस मगरमच्छ का लगभग पूरा शरीर हवा में था. 

यह भी बताया जा रहा है कि अगर मगरमच्छ के जबड़े में ड्रोन चला जाता तो ड्रोन तो टूट ही जाता उलटे मगरमच्छ के जबड़े भी घायल हो जाते. इसलिए अच्छा ही हुआ कि मगरमच्छ उस ड्रोन तक नहीं पहुंच पाया. यह जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Magarmach Ne Kiya Hamla – पानी के ऊपर उड़ रहा था ड्रोन तभी मगरमच्छ ने ऊँचा उछल के चिड़िया समझ कर दिया हमला ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News