Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Magarmach Ki Ladai – चालक मगरमच्छ ने अपने ही साथी का किया शिकार, देखे वीडियो,

By
On:

Magarmach Ki Ladai – चालक मगरमच्छ ने अपने ही साथी का किया शिकार, देखे वीडियो,

ये भी पढ़े – Puzzle Photos – इस तस्वीर में छुपा है एक लड़की का नाम, 10 सेकंड में जबाब देने वाला होगा जीनियस,

Magarmach Ki Ladai – चालक मगरमच्छ ने अपने ही साथी का किया शिकार, देखे वीडियो, पानी में रहने वाले जानवरों में सबसे ज्यादा खतरनाक और खूंखार एक ही होता है और वो है मगरमच्छ जब ये किसी भी जानवर को अपना शिकार बनाता है तो उसे जिन्दा नहीं छोड़ता है। मगरमच्छ के शरीर का सबसे खतरनाक हिस्सा होता है उसका जबड़ा और उसमे मौजूद नुकीले दांत। आपने ऐसे कई वीडियो देखें होंगे जिसमे मगरमच्छ शिकार करते हुए नजर आता है लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो एक दम अलग और हैरान करने वाला है। इस वीडियो में दो खूंखार मगरमच्छ आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।  

ये भी पढ़े –Elephant and Rhino: हाथी और गेंडे का खूंखार युद्ध मैदान में पटक-पटक के धोया हाथी ने पहली बार देखि होगी आपने इतनी घमासान लड़ाई।

अपने साथी पर ही कर दिया हमला

सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि किनारे पर मगरमच्छ और उसका साथी शिकार की तलाश में हैं. मगर जब काफी देर तक भूखे मगरमच्छ को कोई शिकार नजर नहीं आया तो उसने अपने साथी पर हमला कर दिया. हैरान करने वाले दृश्य में देख सकते हैं कि मगरमच्छ चुपके से अपनी साथी के करीब पहुंचा और अचानक उसकी पूंछ अपने जबड़े में दबोच ली. वो उसे चबाने ही वाला था कि तभी दूसरा मगरमच्छ भी आक्रमक हो गया. उसने एक झटके में मगरमच्छ को गर्दन से नीचे दबोच लिया और यहां-वहां पटकने लगा. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया शायद ही पहले देखा होगा। मगरमच्छ के बीच लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसे इंस्टाग्राम पर beautiful_post_4u नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News