Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Magarmach Ka Video Viral : मगरमच्छ के मुँह में हाथ डालना शख्स को पड़ गया भारी, हो गया बुरा हाल  

By
On:

Magarmach Ka Video Viral – कई बार लोग अपने आप को जान बूझ कर मुसीबत में डाल लेते हैं और खतरे को  भांपते हुए भी लोग ऐसे कदम उठा लेते है जिनकी उन्हे भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जसिमे देखा जा सकता है की एक शख्स मगरमच्छ के मुँह में हाथ डाल देता है और उसे भनक तक नहीं होती है की आगे अब क्या होने वाला है। दरअसल मगरमच्छ आराम से लेटा हुआ है और उसका केयरटेकर है वो उसके मुँह में हाथ डाल देता है और मगरमच्छ अचानक मुँह बंद कर लेता है। फिर जो कुछ भी होता है वो डराने वाला है। 

https://twitter.com/TheFigen/status/1557826858720321537?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1557826858720321537%7Ctwgr%5E2ea07bdc23a46163828447ed022e68e8486e9ed5%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fdangerous-crocodile-attacks-a-man-those-with-a-weak-heart-do-not-watch-the-video%2F1302878

मगरमच्छ  झपट लिया हाथ 

वीडियो में, रेप्टाइल्स की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति ने मगरमच्छ के मुंह के अंदर अपना हाथ डालने की कोशिश की. मगरमच्छ अपना मुंह चौड़ा करके वहां बैठता है, और कीपर एक स्टंट करने की कोशिश करता है और अपना दाहिना हाथ जानवर के मुंह में डालता है. हालांकि, स्टंट गलत हो जाता है जब मगरमच्छ अपना मुंह बंद कर लेता है और कीपर के हाथ को अपने मुंह में फंसा लेता है. मगरमच्छ जैसे ही आदमी का हाथ फंसाता है, वह अपनी पूरे शरीर घुमाने लगता है. इसके साथ ही कीपर मजबूर दिखाई देता है और वह भी अपने हाथ को बचाने के लिए घूमता है, लेकिन मगरमच्छ ने उसके हाथ को जबरदस्त तरीके से जकड़ा हुआ था.

वीडियो ने किया सभी को हैरान 

करीब से देखने पर पता चलता है कि कैसे हाथ पर खून से लथपथ और मुड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को पहले ही 400K बार देखा जा चुका है. वीडियो देखकर लोग चौंक गए और अपने नाखून काटने से खुद को रोक नहीं पाए. कुछ अन्य लोगों ने भी इसी तरह के वीडियो साझा किए जहां लोग कुछ मूर्खतापूर्ण करने की कोशिश कर रहे थे जिससे जाहिर तौर पर उन्हें गंभीर चोटें लग सकती थीं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News