Magarmach Ka Video – शख्स ने डाला मगरमच्छ के जबड़े में हाथ हुआ बुरा हाल 

By
On:
Follow Us

शख्स के लिए जानलेवा बन गया ये स्टंट 

Magarmach Ka Videoपानी में रहने वाले सभी जीवों के मगरमच्छ एक ऐसा जानवर है जो की अपने जबड़े से किसी भी तरह के शिकार का काम तमाम करने के लिए काफी है। ऐसे में सभी इस जानवर से खौफ खाते हैं। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग होते हैं जो इनके बारे में सब जानते हुए भी इनके करीब जाने में बिलकुल खौफ नहीं खाते हैं। इन दिनों मगरमच्छ से जुड़ा खतरनाक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स मगरमच्छ के जबड़े में हाथ दे देता है जिसके बाद मगरमछ शख्स का हाथ अपने जबड़े में दबोच लेता है।

मगरमच्छ के जबड़े में डाला हाथ | Magarmach Ka Video 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विदेश के एक चिड़ियाघर में आयोजित किया गया, जो अपने मगरमच्छ शो के लिए जाना जाता है, जहां प्रशिक्षक अक्सर विजिटर्स के मनोरंजन के लिए जीव के मुंह के अंदर अपना सिर और हाथ डालते हैं. यह चौंका देने वाली घटना इन्हीं लाइव शो में से एक के दौरान घटी, जिससे बच्चों सहित दर्शकों ने देखा और वे सभी डर गए और चिल्लाने लगे. यह आश्चर्यजनक घटना खुन फुसावित द्वारा रिकॉर्ड की गई, जो अपनी पत्नी नोक और अपने दो बच्चों के साथ फोक्कथारा मगरमच्छ फार्म और चिड़ियाघर का दौरा कर रहे थे। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Magarmach Ka Video 

ये वीडियो ऐसे तो पहले भी वायरल हो चुका है मगर एक बार फिर इस वीडियो को बिना किसी कैप्शन के @FAFO_TV नाम के हैंडल द्वारा एक्स (ट्विटर ) पर फिर से शेयर किया। 

Source-Internet  

Leave a Comment