Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Magarmach Ka Video – शख्स ने अपने हाथों से खिलाया मगरमच्छ को खाना, देखने वाले रह गए दंग  

By
On:

Magarmach Ka Videoअगर हम आपसे कहे की जाइए मगरमच्छ को खाना खिलाइए तो क्या आप मान जाएंगे चलिए अगर हम कहें इसके लिए आपको पैसे भी मिलेंगे तब भी आप इस तरह का  काम करने के लिए हामी नहीं भरेंगे।

मगर एक शख्स है जिसने सभी की आँखों को चकरा कर रखा हुआ है क्यूंकि शख्स अपने हाथों से मगरमच्छ को खाना खिलाते हुए नजर आ रहा है वो भी एक दो नहीं बल्कि पुरे झुण्ड को। अब ये वीडियो जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मगरमच्छों को हाथों से खिलाया खाना | Magarmach Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो मेंआप देखेंगे कि एक शख्स हाथ में थैला और डंडा लिए नदी किनारे पहुंचता है. कुछ देर बाद वहां मगरमच्छ आने शुरू हो जाते हैं. वो बारी-बारी सबके मुंह में भोजन डालना शुरू करता है. एक बार तो ऐसा लगा जैसे मगरमच्छ शख्स का हाथ ही चबा जाएगा. लेकिन फिर वो भोजन लेकर साइड हो जाता है. इस वीडियो को देख लोग सहम से गए हैं। 

वायरल हुआ वीडियो  | Magarmach Ka Video

मालूम होता है जैसे शख्स की इन मगरमच्छों संग दोस्ती है या फिर ये पालतू मगरमच्छ हैं. जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. इसे @cctvidiots नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. चंद सेकेंड का यह वीडियो लाखों व्यूज भी बटोर चुका है.

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Magarmach Ka Video – शख्स ने अपने हाथों से खिलाया मगरमच्छ को खाना, देखने वाले रह गए दंग  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News