Magarmach Ka Video – मगरमच्छ एक ऐसा खूंखार जानवर है जिससे की कोई भी बैर नहीं रखना चाहता है और इसके शिकार करने का तरीका भी काफी अलग होता है। जहाँ मगरमच्छ अपने शिकार को जबड़े में दबोचता है और फिर उसका काम तमाम कर देता है।
आराम में दखल देने पहुंचा शख्स | Magarmach Ka Video
मगरमच्छ के शिकार से जुड़े कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं इसी कड़ी में अब एक और वीडियो जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक मगरमच्छ कीचड में आराम फरमा रहा है तभी वहां मगर के आराम में दखल देने एक शख्स पहुँच जाता है और उसका वीडियो बनाने लगता है।
- Also Read – Sher Ka Video – टाइगर के साथ खेलती लड़की ने सबको किया हैरान, ऐसे लड़ाया लाड़ जैसे Teddy हो
पलट कर कर देता है हमला | Magarmach Ka Video
चालाकी से कीचड में छिप कर आराम कर रहे मगरमच्छ को ये बात रास नहीं आती है और वो पलट कर जोरदार हमला कर देता है। दरअसल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की मगरमच्छ ने जूकीपर जे ब्रेवर पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने मगरमच्छ के साथ अपनी मुठभेड़ का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जे ब्रेवर ने वीडियो शेयर कर लिखा है, “जब आप जंगलों में बाहर होते हैं, तो चीजें वास्तव में बहुत जल्दी जंगली हो सकती हैं! सौभाग्य से मैट राइट के आसपास होने से चीज़ें सुरक्षित हो जाती हैं!”
कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं, इसके अलावा, लोग इस अद्भुत छलावरण के साथ खुश हुए और बहुत से लोग डर भी गए |
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.com/en-IN/register?ref=UM6SMJM3