Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Magarmach Ka Video – मगरमच्छ को चिढ़ाहना शख्स को पड़ गया भारी, कर दिया हमला  

By
On:

Magarmach Ka Videoमगरमच्छ जैसा खूंखार और खतरनाक जानवर दूसरा नहीं है पानी में मौजूद सभी दूसरे जीव उससे खौफ खाते है और उससे बैर लेने से पहले कई दफा सोचते हैं। लेकिन आज के इस सोशल मीडिया के दौर में लोगों को कुछ न कुछ खुराफाती करने की आदत सी हो गई है, और वो वीडियो के चक्कर में कुछ ऐसा कर बैठते हैं।

जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स पानी में खूंखार मगरमच्छ के बीच मौजूद है और वो उन्हें चिढ़ाहने की कोशिश कर रहा है लेकिन ये बात मगरमच्छों को रास नहीं आती है और वो शख्स पर हमला कर देता है। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

मगरमच्छ आ गए शख्स के पास | Magarmach Ka Video 

सोशल मीडिया में वायरल कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स समुद्र किनारे दोस्तों के साथ घूमने गया. यहां नहाने का मन हुआ और उसने तुरंत पानी में छलांग लगा. शख्स आराम से तैर ही रहा था कि तभी दो मगरमच्छ उसके करीब आ गए. हैरानी की बात है कि शख्स इससे बिल्कुल भी नहीं डरता, बल्कि मगरमच्छों को चिढ़ाने लगता है। 

कर दिया हमला | Magarmach Ka Video 

इधर शख्स की ऐसी हरकत देख एक मगरमच्छ को बुरी तरह गुस्सा आ गया. उसने सेकंड भर की देरी किए बगैर शख्स पर हमला कर दिया. मगरमच्छ ने शख्स के कंधे पर हमला किया. कुछ देर तक बहुत खुश नजर आ रहे शख्स ने जैसे ही मगरमच्छ का हमला देखा तो बेचारे के होश ही उड़ गए। वीडियो इंस्टाग्राम पर oceanlife.4u नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. हालांकि वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है। 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Magarmach Ka Video – मगरमच्छ को चिढ़ाहना शख्स को पड़ गया भारी, कर दिया हमला  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News