Magarmach Ka Video – गाय का शिकार करने वाला था खुद ही शिकार बन गया, तेंदुए ने दबोचा   

By
On:
Follow Us

Magarmach Ka Videoसोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जो की काफी हैरान करने वाले होते हैं। जैसा की आप सभी को मालूम है की पानी में रहने वाले जानवरों में से सबसे ज्यादा खतरनाक और खूंखार जानवर होता है मगरमच्छ जो की जमीन पर भी चल सकता है।

उसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक मगरमच्छ पहले तो गाय के शिकार का मन बना लेता है लेकिन पूरा खेल पलट जाता है और और खुद ही शिकार बन जाता है।

तेंदुए ने बनाया मगरमच्छ को शिकार | Magarmach Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालून चलता है कि मगरमच्छ नदी से बाहर निकलकर शिकार करना चाहता था. लेकिन कुछ पल बाद वहां तेंदुआ आ गया और वो मगरमच्छ पर टूट पड़ा. दूर खड़ी भैंसे की फौज सबकुछ देख रही थी. एक पल के लिए ऐसा लगा जैसे भैंसा गुस्से में तेंदुआ पर हमला बोल देगा. लेकिन वो भी मौके से भाग निकला। 

वायरल हुआ वीडियो | Magarmach Ka Video 

मालूम पड़ता है कि तेंदुए ने यहां मगरमच्छ को अपना शिकार बनाकर ही दम लिया होगा. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को wildlife_stories_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इसे देखने के बाद हमेशा की तरह नेटिजन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अभी तक इसे हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज पड़ चुके हैं। 

Source – Internet 

4 thoughts on “Magarmach Ka Video – गाय का शिकार करने वाला था खुद ही शिकार बन गया, तेंदुए ने दबोचा   ”

Leave a Comment