Magarmach Ka Video – सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमे से कुछ काफी मजेदार होते हैं तो कुछ काफी खतरनाक होते हैं। जैसा की आप सभी को मालूम है की पानी में रहने वाले सभी जानवरों में से सबसे ज्यादा खूंखार और खतरनाक जानवर मगरमच्छ होता है।
ये अगर किसी के भी शिकार का मन बना ले तो उसका काम तमाम करके ही दम लेता है। दरअसल इतना सब पता होने के बाद भी लोग इनसे खिलवाड़ करने में पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही कुछ देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ एक शख्स मगरमच्छ की पीठ पर बैठने की गलती कर बैठता है और उसके तुरंत बाद ही पहले एक मगरमच्छ हमला करता है और फिर दूसरा भी हमला कर देता है।
मगरमच्छ ने कर दिया हमला | Magarmach Ka Video
जब भी हम इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर देखते हैं उससे एक चीज तो साफ़ हो जाती है की इस तरह के काम मूर्खता से भरे हुए होते हैं। अब मूर्खता इसीलिए क्यूंकि मगरमच्छ जैसे खूंखार जानवर को छेड़ना कोई साहसी काम नहीं है।
जैसा कि वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बड़े मगरमच्छ अपने बाड़े में शांति से आराम करते नजर आ रहे हैं. एक आदमी एक छोटी सी छड़ी लेकर मगरमच्छ के पास जाता है और उसकी पीठ पर बैठ जाता है। और फिर मगरमच्छ भी हमला कर देता है।
बाल बाल बचा शख्स | Magarmach Ka Video
पहले तो शख्स मगरमच्छ की गर्दन को थपथपाता है जबकि वह अपने जबड़े को खोलता है. इसी बीच दूसरा मगरमच्छ पीछे से आता है और फिर हमले की फिराक में दिखता है. वह बुजुर्ग शख्स उसे भांप लेता है और फिर उचित दूरी बनाने के लिए पहले वाले मगरमच्छ के पीठ से उठ जाता है |
दूसरा मगरमच्छ अपने जबड़े खोलता है और आदमी को काटने की कोशिश करता है, लेकिन वह खड़ा होता है और उससे दूर चला जाता है.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.