Magarmach Ka Video – आज कल सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कह नहीं सकते ऐसे में हम कहें की तालाब या पानी में रहने वाला खतरनाक मगरमच्छ सड़क पर आ गया तो आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन ऐसा हुआ है जी हाँ मगरमच्छ से जुड़ा एक डरा देने वाला मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी में सामने आया है. यहां एक कॉलोनी में मगरमच्छ सड़क किनारे मुंह फाड़कर बैठा था
कॉलोनी में आ पहुंचा मगरमच्छ
मगरमच्छ की खबर से कॉलोनीवासियों में हड़कंप मच गया. तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. कुछ ही देर में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ पर काबू पाया और उसे अपने कब्जे में ले लिया. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू मिशन के बाद मगरमच्छ को चांदपाठा झील में छोड़ दिया गया.
ऐसे ही आ जाते हैं मगरमच्छ
बता दें कि शिवपुरी में यह समस्या हर बारिश के मौसम में देखने को मिलती है. बारिश के बाद कहीं न कहीं मगरमच्छ से जुड़ी घटना के बारे में सुनने में आ ही जाता है. इस बार मगरमच्छ को शहर के वार्ड-1 के नोहरी-बछोरा की सड़क पर स्पॉट किया गया. लोगों ने कहा कि मगरमच्छ को नहीं पकड़ा जाता तो वो किसी का भी शिकार कर सकता था.
Source – Internet