Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Magarmach Aur Zebra Ka Video – नदी पार कर रहे ज़ेबरा को मगरमच्छ ने बनाया शिकार, कर दिया बुरा हाल  

By
On:

Magarmach Aur Zebra Ka Videoजंगली जानवरों से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिनमे हैरतअंगेज नज़ारे हमें देखने मिलते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो देखना काफी पसंद किया जाता है। जब कभी कोई भी कमजोर जानवर खूंखार जानवर के शिकंजे में आ जाता है तो उसका हाल बेहाल कर के ही दम लेता है लेकिन कई बार किस्मत अच्छी होने पर वो जानवर बच भी जाता है।

जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक ज़ेबरा नदी पार कर रहा होता है की तभी खूंखार मगरमच्छ उस पर हमला बोल देता है। पहली नजर में तो ऐसा लगता है की मगरमच्छ ज़ेबरा का काम तमाम कर देगा लेकिन आगे को कुछ होता है वो हैरान करने वाला है। 

जेब्रा को मगरमच्छ ने बनाया शिकार | Magarmach Aur Zebra Ka Video 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह जेब्रा का एक झुंड नदी के दूसरी तरफ जाना चाहता है. सभी मिलकर नदी पार करने लगते हैं लेकिन उन्हें क्या पता था कि मगरमच्छ उनके पीछे पड़ जाएगा |

जैसे-तैसे सभी नदी के दूसरे किनारे तक पहुंच जाते हैं. मगर एक जेब्रा, मगरमच्छ की पकड़ में आ जाता है. वो उसे घायल भी कर देता है. लेकिन जेब्रा उसकी परवाह ना करते हुए भागता रहता है और अंत में नदी से बाहर निकल जाता है |

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Magarmach Aur Zebra Ka Video 

इस तरह जेब्रा को कुछ चोटें तो आईं लेकिन वो नदी से बाहर निकल ही गया. उसने यहां खूब साहस का परिचय दिया. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को wildlife_stories_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Magarmach Aur Zebra Ka Video – नदी पार कर रहे ज़ेबरा को मगरमच्छ ने बनाया शिकार, कर दिया बुरा हाल  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News