Magarmach Aur Sher Ki Ladai – जंगल से आए दिन शिकार के वीडियो वायरल होते रहते है जंगल की जमीन पर शेर और पानी में मगरमच्छ सबसे खतरनाक जानवर है लेकिन दोनों ही अपने शिकार को नहीं बक्शते है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की अगर इन दिनों जानवरों का सामना हो जाए तो क्या होगा अगर नहीं तो आज हम आपको दिखाने वाले है ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो जो की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक मगरमच्छ को शेरों का झुण्ड घेर लेता है। वीडियो में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि मगरमच्छ जैसे ही पानी से बाहर आता है शेरों के एक दल की बीच फंस जाता है.
मगरमच्छ को शेरों के झुण्ड ने घेरा(Magarmach Aur Sher Ki Ladai)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के बाहर शेरों का एक दल बाहर आ जाता है. कुछ सेकेंड बाद वहां एक मगरमच्छ पानी से निकलता है. लेकिन तभी शेरों का दल उस पर टूट पड़ता है. देखते ही देखते सारे शेर मिलकर मगरमच्छ को चारों ओर से घेर लेते हैं. बारी-बारी से सभी मिलकर मगरमच्छ पर हमला कर देते हैं. मालूम होता है कि सभी ने मिलकर मगरमच्छ का शिकार कर लिया होगा.
शेर और मगरमच्छ से जुड़े इस वीडियो को wildlifeculture1 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
Source – Internet





