Magarmach Aur Murgi Ki Ladai – आज कल इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल होते रहते है जो काफी हैरान करने वाले होते है। आप कई बार तो अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे की ऐसा सच में हुआ है। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है की एक मुर्गी मगरमछ के पास पहुँच जाती है और मगरमच्छ भी उसके शिकार करने का मन बना लेता है। जिसके बाद मगरमच्छ मुर्गी पर हमला बोल देता है और मुर्गी भी मगरमच्छ को चकमा देने में पीछे नहीं हटती है। वीडियो इस समय जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुर्गी ने मगरमच्छ को दिया जोरदार चकमा(Magarmach Aur Murgi Ki Ladai)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गी टहलते हुए नदी के किनारे पहुंचती है. लेकिन वो इस बात से बेखबर रहती है कि मगरमच्छ की नजर उस पर पड़ चुकी है. मौका पाते ही वो तेजी से मुर्गी को पकड़ने के लिए बढ़ता है. जैसे ही मगरमच्छ मुर्गी को जबड़ने में पकड़ता है वो उछलकर दूसरी ओर चली जाती है.(Magarmach Aur Murgi Ki Ladai) इस तरह फुर्ती से वो मगरमच्छ का शिकार बनने से बच जाती है.
यहां मगरमच्छ चाहकर भी मुर्गी को अपना निवाला नहीं बना पाता है. उसकी सारी चालाकी धरी की धरी रह जाती है. wild_animal_pix नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को अभी तक लाखों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.