Magarmach Aur Hiran Ka Video – सोशल मीडिया पर आए दिन जंगल से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं मगर जब बात पानी के शिकारी की बात आती है तो किसी के भी पसीने छूट जाते हैं। दरअसल पानी में रहने वाले सबसे खतरनाक जानवर जो की मगरमच्छ है उसके शिकार करने का तरीका एक दम अलग होता है क्यूंकि ये पहले तो शांति से अपने शिकार को जाल में फांसता है और फिर उसपर हमला बोल देता है।
ऐसे ही शिकार का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक हिरन आराम से नदी किनारे पानी पि रहा है तभी वहां खूंखार मगरमच्छ धाबा बोल देता है।
- Also Read – Optical Illusion In Year 1975 – तस्वीर में दिख रहे पैर गिनने का चैलेंज, चकरा जाएगा दिमाग
हिरण पर झपटा मगरमच्छ | Magarmach Aur Hiran Ka Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हिरण को प्यास लगती है और वो नदी में पानी पीने जाता है. तभी मगरमच्छ की नजर उस पर पड़ जाती है. वो चुपके से जाता है और हिरण को पकड़ने के लिए छलांग लगा देता है. लेकिन शिकार हिरण भी यहां मुस्तैद था और वो तेजी से पीछे हट जाता है. मगरमच्छ अब खुद संभाल पाता इससे पहले ही हिरण वहां से नौ दो ग्यारह हो गया।
सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Magarmach Aur Hiran Ka Video
मगरमच्छ और हिरण से जुड़ा यह वीडियो waowafrica नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. अभी तक हजारों व्यूज इस वीडियो को मिल चुके हैं।