मगरमच्छ से पंगा लेना हाथियों के झुण्ड को पड़ गया भारी
Magarmach Aur Hathi Ki Ladai ka video hua viral -सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है जो काफी हैरान करने वाले होते है। ज्यादातर वीडियो इन दिनों जंगल से सामने आ रहे है जो आमतौर पर शिकार के वीडियो के वीडियो होते है जिसमे देखा जा सकता है की जंगल के एक से बढ़ कर एक खतरनाक जानवर एक दूसरे के जान के दुश्मन बने रहते है। पानी का सबसे खतरनाक जानवर मगरमच्छ को माना जाता है और जमीन पर सबसे बड़ा और भारी जानवर हाथी को माना जाता है। अब आपने कभी इन दोनों जानवरो की लड़ाई देखी है क्या अगर नहीं तो आज हम आपको दिखाने वाले है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कई हाथियों का झुंड पानी के पास बढ़ता है और उसमे मौजूद मगरमच्छ को घेर लेता है। मगरमच्छ को भी गुस्सा आता है और उनमे से एक हाथी पर हमला कर देता है मगरमच्छ हाथी की सूंढ झपट लेता है और हथी उसे छुड़ाने के लिए झटपटाता है।
मगरमच्छ ने कर दिया हाथी पर हमला(Magarmach Aur Hathi Ki Ladai)
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नदी किनारे हाथियों का एक दल पानी पीने जाता है. जैसे ही एक हाथी पानी पीता है मगरमच्छ उसकी सूंड पकड़ लेता है. वो उसके सूंड को बुरी तरह से जकड़ लेता है(Magarmach Aur Hathi Ki Ladai). कई कोशिशों के बाद भी हाथी अपनी सूंड नहीं छुड़ा पाता है. लेकिन कुछ देर बाद वो मगरमच्छ को सूंड में लपेटकर पटकने लगता है. अचानक हुए हमलावर को मगरमच्छ की हालत खराब हो जाती है.
वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि हाथी के शिकार की मंशा लेकर आए मगरमच्छ की हालत खराब हो जाती है. मालूम होता है कि हाथी ने उसे कड़ी सजा दी होगी. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को wildlifeculture1 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कुछ ही घंटों में इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और साथ ही नेटिजन्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं.
Source – Internet
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.