Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Magarmach Aur Bhains Ka Video – मगरमच्छ ने भैंस पर किया हमला, जबड़े से दबोच के कर दिया बुरा हाल

By
On:

Magarmach Aur Bhains Ka Videoइंटरनेट पर अक्सर जंगल से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जो काफी रोमांच से भरे होते हैं। अक्सर जंगल में ये देखने मिलता है की हर एक दूसरा जानवर किसी दूसरे जानवर पर निर्भर होता है। यही कारण है की जंगल में जानवरों का शिकार होते रहता है। इन दिनों इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की भैंसो का झुण्ड पानी पीने के लिए आता है और वहीँ एक खूंखार मगरमच्छ घात लगाए हुए बैठा रहता है और मौका मिलते ही वो भैंसों के झुंड पर हमला बोल देता है तुरंत में तो कुछ भैंसे भाग जाते हैं लेकिन एक भैंस फिर भी मगरमच्छ के चुंगल में फस जाती है। 

Also Read –देखें वीडियो – बंदरों ने लड़की का कर दिया बुरा हाल, वीडियो देख कर नहीं रुकेगी हंसी  

मगरमच्छ ने किया भैंसो पर हमला(Magarmach Aur Bhains Ka Video) 

वायरल वीडियो देख मालूम होता है कि भैंसे पानी पीने नदी में गई हैं. तभी घात लगाए मगरमच्छ ने उन पर धावा बोल दिया. अचानक हुए हमले को देख भैंसों के बीच अफरा-तफरी मच गई. मगरमच्छ ने छलांग लगाकर एक भैंस का मुंह अपने जबड़े में दबोच लिया. कई कोशिशों के बाद भी भैंस अपने मुंह को मगरमच्छ से छुड़ा नहीं पाई. लेकिन मालूम होता है कि भैंस को अंत में सफलता मिल गई होगी.

Also Read – Sana Saeed Engagment – कुछ कुछ होता है की अंजलि ने कर ली सगाई, शाहरुख की ऑनस्क्रीन बेटी अंजलि का बदला लुक  

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Magarmach Aur Bhains Ka Video) 

वाइल्ड एनिमल से जुड़ा यह नजारा काफी हिला देने वाला है. इस वीडियो को wildlife_stories नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Magarmach Aur Bhains Ka Video – मगरमच्छ ने भैंस पर किया हमला, जबड़े से दबोच के कर दिया बुरा हाल”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News